ब्रॉक लैसनर WWE छोड़ चुके हैं और यह कहना काफी मुश्किल है कि वह दुबारा कब रिंग में वापसी करने वाले हैं। इतना जरूर है कि लैसनर अपने पीछे ऐसी लैगेसी छोड़ गए हैं जिसकी बराबरी करना आने वाले कल के सुपरस्टार्स के लिए काफी मुश्किल होगा। यही नहीं, कंपनी के बिजनेस पर भी उनका काफी बड़ा प्रभाव रहा है और इस वक्त कंपनी में ऐसे सुपरस्टार्स काफी कम है जो इस मामले में बीस्ट इंकार्नेट को टक्कर दे सके।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके भाई WWE में मैच लड़ चुके हैं #BrockLesnar Switches Up His Look After #WWE Exithttps://t.co/nJwcW7zyKN— PWStream (@PWStream) November 5, 2020इसके अलावा ब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे विवादास्पद सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। WWE में अपने दो कार्यकाल के दौरान ब्रॉक ने काफी कम दोस्त बनाए और साथ ही, इस दौरान काफी सुपरस्टार्स के साथ उनकी झड़प देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज पसंद नहीं करते हैं।5- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को पसंद नहीं करते ब्रॉक लैसनरक्रिस जैरिकोसमरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर ने एक खतरनाक मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया था। लैसनर ने इस मैच के दौरान ऑर्टन की इतनी बुरी पिटाई की थी कि वह खून से लहूलुहान हो गए थे। रैंडी ऑर्टन को इस हाल में देखकर क्रिस जैरिको बैकस्टेज बिलकुल भी खुश नहीं थे और उनका मानना था कि लैसनर ने सचमुच में ऑर्टन को बुरी तरह मारा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कंपनी में रूकने के लिए मना लिया गयाइसके बाद बैकस्टेज लैसनर और क्रिस जैरिको के बीच झड़प शुरू हो गई। यह झड़प फाइट में बदलने ही वाली थी कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने बीच-बचाव करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग किया। इसके बाद विंस मैकमैहन ने जैरिको को समझाया कि लैसनर vs ऑर्टन के मैच में जो कुछ भी हुआ वह स्टोरीलाइन का हिस्सा था और विंस, जैरिको की इस हरकत से काफी नाराज थे।