#4 मुहम्मद हसन vs द अंडरटेकर
मुहम्मद हसन को WWE में 2004-05 में अपने काम के लिए जाना जाएगा। हसन WWE में अरब-अमेरिकन का कैरेक्टर निभाते थे। 2005 में उन्हें द अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। दुश्मनी के दौरान एक अनहोनी चीज़ हुई।
2005 में लंदन में बॉम्ब अटैक हुआ था और इसके बाद हसन को WWE से निकालने का दबाव दिया गया। इस वजह से हसन का WWE करियर खत्म हो गया और उन्होंने कुछ समय बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
#3 स्कॉट स्टाइनर vs ट्रिपल एच
दोनों के बीच WWE में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले जहां पहला मैच रॉयल रंबल में हुआ था जो DQ की वजह से खत्म हो गया था। दूसरा मैच नो वे आउट में हुआ था जहां एच ने स्टाइनर को बुरी तरह से पीटा और आसानी से हरा दिया।
किसी भी फैन को यह चीज़ पसंद नहीं आयी और उन्होंने स्टाइनर पर ध्यान देना बंद कर दिया। हालांकि, इसके बाद स्कॉट ने अपने WWE करियर को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे