स्मैकडाउन (SmackDown) काफी लंबे समय से WWE का नंबर शो बना हुआ है और इस चीज की वजह काफी हद तक यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में द उसोज (The Usos) को वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik) का सामना करने का मौका मिला। इसके अलावा इसी शो के दौरान Hell in a Cell 2021 पीपीवी के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीवहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान एक विमेंस स्टार को बड़ा पुश देने के संकेत मिले। इसके अलावा दो टैग टीम्स के बीच फ्यूड की शुरूआत होते हुए देखने को मिली। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कई रोचक चीजें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आई।5- कार्मेला ने WWE SmackDown में लिव मॉर्गन को आसानी से हराया.@YaOnlyLivvOnce and @CarmellaWWE are set to square off RIGHT NOW on #SmackDown!📺 @FOXTV pic.twitter.com/9kpmhbzo3F— WWE (@WWE) June 5, 2021इस हफ्ते SmackDown में कार्मेला ने खुद को WWE में सबसे खूबसूरत बताया और इसके बाद वह सिंगल्स मैच में लिव मॉर्गन को आसानी से हराने में कामयाब रही थी। ऐसा लग रहा है कि कार्मेला को ब्लू ब्रांड में एक बार फिर बड़ा पुश देने की तैयारी चल रही है। संभव है कि Hell in a Cell 2021 पीपीवी के बाद कार्मेला SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के नए चैलेंजर के रूप में सामने आ सकती हैं।ये भी पढ़ें: एलिस्टर ब्लैक के WWE से रिलीज के बाद 5 चीजें जो बिग ई SmackDown में कर सकते हैंइसके अलावा संभावना यह भी है कि Hell in a Cell में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद कार्मेला, बियांका ब्लेयर पर हमला कर सकती हैं। कुछ महीने पहले तक भी कार्मेला SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा थी लेकिन वह चैंपियन बनने में नाकाम रही थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!