इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) में होने जा रहे यूनिवर्सल यूनिवर्सल चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण बदलाव से लेकर दो पूर्व दोस्तों के बीच हिंसक झड़प तक काफी रोचक चीजें देखने को मिली। WrestleMania 37 के आयोजन में लगभग दो हफ्ते रह गए हैं और इस वजह इस हफ्ते के SmackDown के एपिसोड के दौरान इस बड़े इवेंट के लिए काफी बिल्ड-अप देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतकर इतिहास रच दियाहालांकि, इस हफ्ते SmackDown का शो परफेक्ट नहीं था लेकिन इस शो के दौरान कई महत्वपूर्ण चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown के दौरान शोज ऑफ शोज के लिए एक टाइटल मैच के अलावा दो नॉन-टाइटल मैचों की भी घोषणा हुई। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- अपोलो क्रूज ने SmackDown में WrestleMania 37 के लिए बिग ई के खिलाफ मैच सेटअप कियाStatement made!@WWEApollo just pinned the Intercontinental Champion on #SmackDown. @WWEBigE pic.twitter.com/100DQcHMEv— WWE (@WWE) March 27, 2021अपोलो क्रूज और बिग ई ने इस हफ्ते SmackDown में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच के जरिए अपना फ्यूड जारी रखा। आपको बता दें, बिग ई ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर अल्फा एकैडमी & अपोलो क्रूज का सामना किया था। ऐसा लग रहा था कि WWE ने इस मैच के जरिए अलग-अलग स्टोरीलाइन को एक करने की कोशिश की थी। इस मैच में क्रूज ने बिग ई को पिन करके मैच जीतते हुए मोमेंटम अपनी तरफ कर लिया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 4 सबसे शानदार ट्रिपल थ्रेट मैचइसी एपिसोड के दौरान बिग ई vs अपोलो क्रूज का WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल हो चुका है। वहीं स्ट्रीट प्रॉफिट्स & अल्फा एकैडमी मल्टी-मैन SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, रे मिस्टीरियो ने इस हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर को हराया इसलिए संभव है कि मल्टी-मैन टैग टीम मैच में रे & डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी जगह मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।