WWE आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का आयोजन सबसे पहले WrestleMania 30 में देखने को मिला था। इसके बाद से ही यह मैच शोज ऑफ शोज का अहम हिस्सा बन चुका है। आपको बता दें, WWE इस मैच का आयोजन इसलिए कराती है ताकि WWE रोस्टर में मौजूद कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर स्क्रीन पर समय बिताने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 4 सबसे शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच
WWE इतिहास में अभी तक 6 आंद्रे द जायंट मैच देखने को मिले हैं और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स को कंपनी में काफी हद तक सफलता भी मिली थी। यही नहीं, WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर इस मैच में जीत दर्ज करना सुपरस्टार्स के लिए हमेशा से ही शानदार एहसास रहा है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania में हुए आंद्रे द जायंट मैच जीतने वाले 5 सबसे शानदार विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं।
5- ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE WrestleMania 35)
WWE में साल 2018 ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए काफी शानदार रहा था और इस साल स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के अलावा कई मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रह चुके थे। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस साल यानि WrestleMania 35 के मैच कार्ड में उन्हें जगह नहीं दी गई थी। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने सैटरडे नाइट के एंकर्स कॉलिन जोस्ट और माइकल शे के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने रिटायमेंट लेने के संकेत दिए, दो पूर्व चैंपियंस की होने वाली है वापसी?
इस वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ SNL स्टार्स कॉलिन, माइकल ने भी आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में लड़ने का फैसला किया। इस मैच के आखिर में कॉलिन ने चालाकी दिखाने की कोशिश की, हालांकि, स्ट्रोमैन पर इसका कुछ असर नहीं हुआ। इसके बाद स्ट्रोमैन SNL स्टार को एलिमिनेट करके यह मैच जीतने में कामयाब रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।