WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त दो रिटायर्ड सुपरस्टार्स के रिंग में वापसी की खबर है। वहीं, खबर है कि द रॉक और स्टोन कोल्ड उनके फ्यूड को लेकर WWE के आईडिया से असहज महसूस कर रहे थे।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 फैक्शंस जो काफी जल्दी अलग हो गए थेइन सब चीजों के अलावा एलिस्टर ब्लैक और पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को लेकर भी बैकस्टेज से कुछ खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें, शार्लेट फ्लेयर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।डेनियल ब्रायन ने WWE से रिटायमेंट लेने के संकेत दिए.@WWEDanielBryan takes flight! #SmackDown @WWECesaro pic.twitter.com/gpxlWuQzoG— WWE (@WWE) January 16, 2021talkSPORT के एलेक्स मैकार्थी को दिए इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने अपने रिटायमेंट के संकेत दिए। इस इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने कहा कि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और वह अभी तक अपने भविष्य के बारे में फैसला नहीं ले पाए हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE फ्यूड्स जिनमें WrestleMania 37 से पहले सुधार की जरूरत है39 वर्षीय ब्रायन इस बात में उलझ चुके हैं कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए या फिर कंपनी के साथ एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए। ब्रायन को WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया जा चुका है लेकिन रिटायर होने से पहले वह इस इवेंट में सिजेरो का सामना करना चाहते हैं।WWE ने WrestleMania मैच में बदलाव कियाAsk, and you shall receive.@sanbenito drops another SMASH HIT and accepts @mikethemiz's challenge for a match at #WrestleMania! #WWERaw pic.twitter.com/gR1iMS3EkC— WWE (@WWE) March 23, 2021बैड बनी WrestleMania 37 में द मिज को चैलेंज कर चुके हैं लेकिन अफवाहों की माने तो इस मैच में डैमियन प्रीस्ट और जॉन मॉरिसन को शामिल करके इसे टैग टीम मैच बनाया जा सकता है़। हालांकि, PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो जॉन मॉरिसन & डैमियन प्रीस्ट के चोटिल होने की वजह से मैच में बदलाव किया गया।इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अंतिम समय में इस मैच को टैग टीम मैच बनाया जा सकता है। हालांकि, WWE WrestleMania 37 में इन दोनों टैग टीम्स के बीच मैच तभी करा पाएगी अगर मॉरिसन & डैमियन प्रीस्ट वक्त रहते ठीक हो जाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।