एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी से पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। SmackDown का यह एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ है और इस एपिसोड के दौरान कुछ ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले थे। आपको बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान एक सुपरस्टार ने हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका दिया और इसके अलावा एक इंटरजेंडर मैच भी देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 विवादास्पद बातें जो WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में कह चुके हैंफैंस का मानना है कि Elimination Chamber पीपीवी में होने वाले मैचों के रिजल्ट का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन इस हफ्ते SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिसने इस पीपीवी को लेकर फैंस के मन में रोमांच काफी बढ़ा दिया है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आई।5- इस हफ्ते WWE SmackDown में अपोलो क्रूज का नया कैरेक्टर देखने को मिलाWatch the foot spa, @WWEApollo!!#SmackDown @WWEBigE @ShinsukeN pic.twitter.com/CvKUE45hhj— WWE (@WWE) February 20, 2021इस हफ्ते WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs अपोलो क्रूज का मैच देखने को मिला और इस मैच के दौरान बिग ई भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। हालांकि, नाकामुरा इस मैच में क्रूज को हराने में कामयाब रहे लेकिन मैच खत्म होने के बाद क्रूज ने नाकामुरा पर हमला करना चाहा, पर बिग ई ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।ये भी पढ़ें: 3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए.@WWEApollo has SNAPPED.#SmackDown @WWEBigE pic.twitter.com/lq7bCVSwYA— WWE (@WWE) February 20, 2021इसके बाद जब बिग ई, शिंस्के नाकामुरा का हाल-चाल पूछने लगे तो अपोलो क्रूज ने स्टील स्टेप्स के जरिए उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। इस खतरनाक हमले के बाद बिग ई को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वजह से क्रूज के मोमेंटम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।