#2 द शील्ड
द शील्ड ने 2012 में जबरदस्त डेब्यू किया था। 2013 तक यह टीम काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी थी। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में द शील्ड के तीनों सदस्य चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे।
डीन एम्ब्रोज़ ने कोफी किंग्सटन को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्जा किया। इसके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम हैल नो (केन और ब्रायन) को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।
#1 एवोल्यूशन
एवोल्यूशन WWE की सबसे खतरनाक फैक्शन में से एक मानी जाती थी। एक समय पर टीम के चारों सदस्यों के पास टाइटल रह चुका है। 2002 के आर्मगेडन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने रॉब वैन डैम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी।
बतिस्ता और रिक फ्लेयर ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डडली बॉयज को हराकर टाइटल्स पर कब्जा कर लिया था। शो के अंत में ट्रिपल एच ने अपनी टीम की मदद से गोल्डबर्ग और केन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली थी। शो का अंत चारों सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप पोज़ के साथ खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं