WWE शुरूआत से ही प्रो रेसलिंग बिजनेस से जुड़े महानतम लोगों को WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाती हुई आई है। सालों के दौरान सुपरस्टार्स के अलावा कमेंटेटर्स, मैनेजर्स और बैकस्टेज काम करने वाले कई लोग भी हॉल ऑफ फेम में जगह बना चुके हैं। यही नहीं, WWE दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को भी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE ने शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था
कोरोना महामारी की वजह से 2020 हॉल ऑफ फेम सेरेमेनी की तारीख बदल दी गई थी। इस वजह से इस साल की शुरुआत में साल 2020 और 2021 हॉल ऑफ फेम सेरेमेनी का एक साथ आयोजन कराया गया था। इस वक्त WWE में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिन्हें आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम में जगह दी जा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले 5 सालों में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है।
5- पॉल हेमन WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं
पॉल हेमन का रेसलिंग बिजनेस में काफी ज्यादा योगदान रहा है और वह न केवल ऑन-स्क्रीन मैनेजर रहे हैं बल्कि वह ECW के मालिक भी हुआ करते थे। आपको बता दें, हेमन ने फोटोग्राफ़र के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह पॉल ई नाम के ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर में नजर आए थे। पॉल हेमन के शुरूआत से ही विंस मैकमैहन के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं इसलिए जब ECW संघर्ष कर रहा था तो विंस ने पैसे से पॉल हेमन की मदद की थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
पॉल हेमन की माइक-स्किल्स काफी शानदार है और वह केवल अपने प्रोमोज के जरिए ही किसी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा हेमन कमेंटेटर और WWE राइटिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। प्रो रेसलिंग बिजनेस में इतना महत्वपूर्ण योगदान देने की वजह से उनका आने वाले समय में WWE हॉल ऑफ फेमर बनना तय है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- आर ट्रुथ भविष्य के WWE हॉल ऑफ फेमर हैं
आर-ट्रुथ ने अपने WWE करियर के दौरान मिड कार्ड डिवीजन में काम किया है और इस दौरान वह दो बार के यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि, फैंस ट्रुथ को उनकी रेसलिंग से ज्यादा उनके मजाकिया सैगमेंट्स के लिए उन्हें याद रखेंगे। खासकर, 24/7 चैंपियनशिप के अस्तित्व में आने के बाद से ही उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया है।
ट्रुथ की कॉमिक टाइमिंग इतनी कमाल की है कि वह किसी को भी हंसा सकते हैं। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी ट्रुथ के बहुत बड़े फैन रहे हैं। यही कारण है कि ट्रुथ को रिटायर होने के बाद हॉल ऑफ फेम में जरूर जगह मिलेगी।
3- WWE लैजेंड जैफ हार्डी
जैफ हार्डी का अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर WWE में टैग टीम रेसलिंग को लोकप्रिय बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा था। आपको बता दें, हार्डी बॉयज, डडली बॉयज, ऐज & क्रिश्चियन जैसे टैग टीम्स के खिलाफ कई यादगार मैच लड़ चुके हैं। जैफ हार्डी और मैट हार्डी को आने वाले समय में जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।
हालांकि, जैफ को सिंगल्स स्टार के रूप में भी काफी सफलता मिली है इसलिए संभव है कि जैफ को उनके भाई के बिना भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, जैफ हार्डी अपने WWE करियर के दौरान हाई-रिस्क मूव्स परफॉर्म करके फैंस का मनोरंजन करते आए हैं।
2- रे मिस्टीरियो WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं
रे मिस्टीरियो अपने WWE करियर के दौरान कई बार के वर्ल्ड चैंपियन, ट्रिपल क्राउन और ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास का सबसे बड़ा अंडरडॉग सुपरस्टार माना जाता है। आपको बता दें, रे मिस्टीरियो को रेसलिंग बिजनेस में 3 दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और WWE में फैन फेवरिट बनने से पहले वह WCW में भी काम कर चुके थे।
46 वर्षीय मिस्टीरियो खुलासा कर चुके हैं कि 50 साल की उम्र के बाद वह रेसलिंग नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है कि मिस्टीरियो के रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं और संभव है कि रिटायर होने से पहले वह एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। वहीं, रिटायर होने के बाद मिस्टीरियो का WWE हॉल ऑफ फेमर बनना तय है।
1- WWE लैजेंड जॉन सीना
जॉन सीना WWE आइकॉन बन चुके हैं और वह WWE इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। देखा जाए तो सीना कई सालों तक WWE के पोस्टर बॉय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया था। हालांकि, वर्तमान समय में सीना पार्ट टाइमर बन चुके हैं और वह लंबे समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं।
अफवाह है कि सीना की जल्द WWE में वापसी होने वाली है। इसके साथ ही यह भी कहना गलत नहीं होगा कि सीना के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और WWE की सफलता में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भविष्य में उनका हॉल ऑफ फेमर बनना तय है।