#2 कोफी को WWE टाइटल के लिए मौका मिलना
कोफी ने एलिमिनेशन चैम्बर से कुछ समय पहले एक गौंटलेट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद एलिमिनेशन चैंपियन में अंत तक बने रहे थे। फैंस ने कोफी को बहुत ज्यादा सपोर्ट किया।
WWE ने रेसलमेनिया 35 के लिए केविन ओवेन्स और डेनियल ब्रयान का मैच प्लान किया था। कोफी को मिल रहे रिएक्शन की वजह से WWE को अपने प्लान्स में बड़ा बदलाव करना पड़ा और इसके बाद से कोफी ने बड़े शो में WWE चैंपियनशिप जीत ली।
#1 डेनियल ब्रयान को चमकने का मौका मिला
डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल 2014 तक WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में भी नहीं थे। फैंस चाहते थे कि वह रॉयल रंबल में आये लेकिन WWE ने उन्हें बुक नहीं किया। इसके बाद फैंस ने शो को चैंट्स से हाइजैक कर लिया।
WWE को फैंस की इच्छा समझ आ गयी और इसके बाद WWE ने अपने रेसलमेनिया के प्लान में बड़े बदलाव करते हुए डेनियल ब्रायन को मैच में डाल दिया और उन्होंने मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस को मिला बड़ा अवॉर