#4 SummerSlam 2002 में वापसी करने वाले शॉन माइकल्स
Ad
Ad
शॉन माइकल्स को हार्ट ब्रेक किड कहते हैं लेकिन एक समय पर इन्हें बैक इंजरी किड कहा जाता था। ये 1998 का दौर था और लगातार एवं काफी एग्रेसिव एक्शन के कारण इनकी पीठ में बहुत दर्द होने लगा था। ये दर्द असहनीय था और इसकी वजह से इन्हें रिंग से दूरी बनानी पड़ी थी।
फैंस को लगने लगा था जैसे उन्होंने शॉन माइकल्स का इन रिंग करियर खत्म होते हुए देख लिया है लेकिन जब ये चार साल बाद 2002 में रिंग में वापस आए तो इन्हें जिस तरह से पाईरो, और अन्य शानदार अंदाज वाला एंट्रेंस मिला उसको देखकर ये कहा जा सकता था कि फैंस का कोई प्रिय रेसलर वापस आया है।
Edited by Amit Shukla