#3 SummerSlam 2009 में टैंक पर एंट्री करते हुए डीएक्स मेंबर्स
Ad
Ad
रिंग की तरफ टैंक सिर्फ WrestleMania ही नहीं बल्कि SummerSlam में भी लाया गया है और रुसेव से कई साल पहले ये कमाल डीएक्स के मेंबर्स ने किया था। दरअसल ये WCW इन्वेजन वाले सीन को दोबारा से बनाने का प्रयास था और WWE इसमें सफल रही थी। इसके पीछे एक अन्य कारण था और वो थी उस समय की कहानी।
दरअसल डीएक्स, विंस और उनके बेटे के साथ एक कहानी का हिस्सा था और ट्रिपल एच एवं शॉन माइकल्स मैकमैहन परिवार की हर चीज पर अपने निशान छोड़ रहे थे फिर चाहे तो कंपनी का ऑफिस हो, विंस का जेट हो या उनकी गाड़ी हो। इस समय डीएक्स विंस पर बड़े मजाकिया सेगमेंट कर रही थी जो सबको पसंद आ रहे थे।
Edited by Amit Shukla