#2 2011 में सीएम पंक
Ad
Ad
सीएम पंक इस समय चर्चा का विषय हैं और उसकी एक बड़ी वजह है उनकी AEW के साथ संभावित साइनिंग जिसपर कोई औपचारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन AEW के रेसलर्स ने इशारों इशारों में ये बताना शुरू कर दिया है कि वो शायद कंपनी के साथ साइन कर चुके हैं।
आज से एक दशक पहले हुए Money In The Bank में सीएम पंक WWE चैंपियनशिप को लेकर चले गए थे और उसकी वजह से WWE को एक अपनी चैंपियनशिप को फिर से प्रस्तुत करना पड़ा और उनके सबसे बड़े स्टार जॉन सीना ने उस नयी चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था। SummerSlam में वापसी करके पंक ने सीना के साथ इस बात पर लड़ाई करनी चाही कि असली 'अनडिस्प्यूटेड' चैंपियन कौन है। इस दौरान पंक की रिंग ऑफ ऑनर वाली थीम म्यूजिक 'कल्ट ऑफ पर्सनालिटी' बज रही थी जो एक बड़ी बात थी।
Edited by Amit Shukla