#1 2017 में फिन बैलर का डीमन किंग वर्जन
Ad
Ad
SummerSlam 2016 में कंपनी ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया और उसको जीतकर फिन बैलर ने अपने हुनर को दर्शा दिया। इस मैच के दौरान वो चोटिल हो गए और इसकी वजह से अगले दिन Raw में उन्होंने इसे छोड़ दिया। एक लंबे समय के बाद जब वो वापसी करने वाले थे तो ब्रे वायट ने उनसे जुड़े प्रोमो कट करने शुरू किए।
इसकी वजह से फिन काफी नाराज हुए और उन्होंने हिंट दिया कि उनका डीमन किंग किरदार वापसी कर सकता है। NXT के फैंस तो इस किरदार को देख चुके थे लेकिन जब इस किरदार ने मेन रोस्टर में ब्रे वायट के खिलाफ एंट्री की तो सब जानते थे कि एक्शन का स्तर बढ़ने वाला है।
Edited by Amit Shukla