#2.सैथ रॉलिंस
द बीस्ट स्लेयर बनने के पहले, सैथ रॉलिंस द मैन हुआ करते थे। रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अथॉरिटी और जे&जे सिक्योरिटी के उनके टीम में होने के कारण वह उस वक़्त WWE में टॉप हील थे।
सैथ रॉलिंस ने केन, डीन एम्ब्रोज, जॉन सीना और स्टिंग जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। हालाकिं उसके बाद नवम्बर 2015 में आयरलैंड के डब्लिन शहर में एक लाइव इवेंट के दौरान उन्हें ACL&MCL इंजरी हो गयी थी जिस कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़कर करीब 7 महीने तक WWE से दूर होना पड़ा।
रॉलिंस ने इसके बाद मई,2016 में चोट से वापसी करते हुए एक्सट्रीम रूल्स में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस पर हमला किया। रॉलिंस कई अवसरों पर बता चुके हैं कि उनका सबसे बड़ा सपना रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का है और उनका यह सपना शायद अभी तक पूरा भी हो जाता अगर वह इतने लंबे समय तक चोटिल न होते।