पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस मैच में उन्होंने रे मिस्टीरियो को टैपआउट करके अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। Talking Smack पर रोमन रेंस के स्पेशल काउंसल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने एक बड़े ओपन चैलेंज की घोषणा कर दी है।"Happy Father's Day." - @WWERomanReigns #SmackDown #UniversalTitle #HIAC @reymysterio @HeymanHustle pic.twitter.com/eGyGwoYs73— WWE (@WWE) June 19, 2021ये भी पढ़ें:- Money In the Bank मैच में दो फेमस सुपरस्टार्स को छत से फेंका गया था नीचे, मुकाबले का हुआ था चौंकाने वाला अंतइस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने किसी भी सुपरस्टार को सामने आकर उनका सामना करने का मौका दिया है। हर कोई उत्साहित होगा कि आखिर कौन सामने आकर यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती दे सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SmackDown में रोमन रेंस के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।5- WWE SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो सामने आ सकते हैंDominik Mysterio: "I would love to work with Roman Reigns someday"Roman Reigns:#SmackDown pic.twitter.com/MKzDuGfXHf— 𝘾𝙧𝙖𝙛𝙩 (@TribalClaymore) June 12, 2021रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे का बदला लेने के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया था लेकिन वो असफल रहे। मैच के बाद रोमन रेंस ने मिस्टीरियो पर हमला भी किया था। अब रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक द्वारा रोमन रेंस को चैलेंज मिल सकता है। इससे उनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। डॉमिनिक असल में एक बेहतर विकल्प रहेंगे।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank लैडर मैच में शामिल नहीं करके WWE ने बहुत बड़ी गलती कीइस सुपरस्टार ने अब तक किसी भी फैन को निराश नहीं किया है। WWE उन्हें रोमन रेंस जैसे दिग्गज के खिलाफ बड़ा मौका दे सकता है। इससे डॉमिनिक को बतौर बेबीफेस सुपरस्टार फायदा मिलेगा। डॉमिनिक ने कुछ समय पहले बताया था कि वो रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं। अब SmackDown के एपिसोड में WWE उनकी यह इच्छा पूरी कर सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!