प्रो-रैसलिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें एक रैसलर कई बदलावों को अपनाते हुए आगे बढ़ता है। रैसलर अपने मूव्स, लुक्स, हेल्थ इन सभी चीज़ों का बारीकी से ख्याल रखते हैं और वो इस बात पर भी नज़र रखे होते हैं की दर्शकों या फैंस को ये पसंद आ रहा है या नहीं।
रैसलर में होने वाले बदलावों में एक बड़ी और महत्वपूर्ण चीज़ होती है और वो है उनके किरदार का नाम। ये नाम उनके करैक्टर डेवलपमेंट में भी काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं। आपमें से काफी लोग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे कि जॉन सीना WWE में 'द प्रोटोटाइप' के नाम से रैसलिंग किया करते थे और इसी तरह रोमन रेंस भी कुछ समय के लिए 'रोमन लीकी' के नाम से रैसलिंग करते थे। लेकिन इन रैसलरों को इन नामों से कभी भी पसंद नहीं किया गया और गिमिक नेम बदलने के बाद ही इन रैसलरों को पहचान मिली।
तो एक तरह से गिमिक नेम रैसलरों को पॉपुलैरिटी दिलाने में काफी मदद करते हैं।
आइये यहां कुछ ऐसे रैसलर की बात करते हैं जो पहले WWE में किसी और नाम से रैसलिंग किया करते थे।
#5) क्रिश्चियन
क्रिश्चियन जिनका वास्तविक नाम विलियम जैसन रेसो है, WWE में आने के बाद उन्होंने शुरूआती कुछ दिनों तक क्रिश्चियन केज के नाम से रैसलिंग की थी।
हालांकि क्रिश्चियन ने इस नाम से केवल एक ही मैच में रैसलिंग की थी जब वे WWF शॉटगन सैटरडे नाईट टैपींग्स में रैसलिंग किया करते थे। इस मैच में उन्होंने एडम कोपलैंड का सामना किया था और ये मैच कभी भी टेलीविजन में नहीं दिखाया गया।
इस मैच के बाद से विलियम ने क्रिश्चियन के नाम से रैसलिंग करना शुरू कर दी। आपको बता दें की क्रिश्चियन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और पूर्व टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं