WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) दुनिया भर के हर बॉस से अलग हैं और 75 साल की उम्र में भी कंपनी के प्रति उनका जूनून और प्रतिबद्धता देखने लायक है। विंस मैकमैहन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि पिछले कई सालों से WWE दुनिया की नबंर 1 रेसलिंग कंपनी बनी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में विंस मैकमैहन को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विंस मैकमैहन कंपनी के लिए कितने महत्वपूर्ण रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेआपको बता दें, इतने सालों के दौरान विंस मैकमैहन के बैकस्टेज कई WWE सुपरस्टार्स, प्रोड्यूसर और दूसरों लोगों के साथ मतभेद रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके विंस मैकमैहन के साथ मतभेद रहे थे।5- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंकReminder that CM Punk retired Vince McMahon from wrestling pic.twitter.com/IXsjXx9be8— ℭ𝔥𝔞𝔯𝔩𝔢𝔰 (@blacksabrejr1) April 3, 2020सीएम पंक के WWE छोड़ने और विंस मैकमैहन के साथ उनके विवाद को लेकर आज भी प्रो रेसलिंग में इस बात की काफी चर्चा होती है। आर्ट ऑफ रेसलिंग पोडकास्ट के कोल्ट कबाना के साथ बात करते हुए पंक ने उन मैसेज का खुलासा किया जो कि विंस मैकमैहन ने WWE छोड़ने के बाद उन्हें भेजे थे। पंक ने खुलासा करते हुए कहा था कि मैसेज में विंस मैकमैहन ने उनका हाल-चाल ऐसे पूछा था जैसे कि उनकी सर्जरी हुई हो।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं 8इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती गई और विंस मैकमैहन ने उन्हें एक और मैसेज भेजते हुए कहा कि उन्हें दो महीनें के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद जब पंक ने तारीख की गणना की तो उन्हें पता चला कि उनका सस्पेंशन रेसलमेनिया के एक दिन बाद होने वाला है। परिस्थितियां तब और खराब हो गई जब पंक को उनके शादी के दिन WWE से रिलीज किये जाने का लेटर मिला। हालांकि, विंस मैकमैहन ने बाद में पंक से यह कहते हुए माफी मांग ली कि यह बस एक संयोग था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।