5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन के बैकस्टेज रिश्ते अच्छे नहीं थे 

ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन
ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) दुनिया भर के हर बॉस से अलग हैं और 75 साल की उम्र में भी कंपनी के प्रति उनका जूनून और प्रतिबद्धता देखने लायक है। विंस मैकमैहन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि पिछले कई सालों से WWE दुनिया की नबंर 1 रेसलिंग कंपनी बनी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में विंस मैकमैहन को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विंस मैकमैहन कंपनी के लिए कितने महत्वपूर्ण रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

आपको बता दें, इतने सालों के दौरान विंस मैकमैहन के बैकस्टेज कई WWE सुपरस्टार्स, प्रोड्यूसर और दूसरों लोगों के साथ मतभेद रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके विंस मैकमैहन के साथ मतभेद रहे थे।

5- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक

सीएम पंक के WWE छोड़ने और विंस मैकमैहन के साथ उनके विवाद को लेकर आज भी प्रो रेसलिंग में इस बात की काफी चर्चा होती है। आर्ट ऑफ रेसलिंग पोडकास्ट के कोल्ट कबाना के साथ बात करते हुए पंक ने उन मैसेज का खुलासा किया जो कि विंस मैकमैहन ने WWE छोड़ने के बाद उन्हें भेजे थे। पंक ने खुलासा करते हुए कहा था कि मैसेज में विंस मैकमैहन ने उनका हाल-चाल ऐसे पूछा था जैसे कि उनकी सर्जरी हुई हो।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं 8

इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती गई और विंस मैकमैहन ने उन्हें एक और मैसेज भेजते हुए कहा कि उन्हें दो महीनें के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद जब पंक ने तारीख की गणना की तो उन्हें पता चला कि उनका सस्पेंशन रेसलमेनिया के एक दिन बाद होने वाला है। परिस्थितियां तब और खराब हो गई जब पंक को उनके शादी के दिन WWE से रिलीज किये जाने का लेटर मिला। हालांकि, विंस मैकमैहन ने बाद में पंक से यह कहते हुए माफी मांग ली कि यह बस एक संयोग था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार ब्रेट हार्ट

Survivor Series 1997 के बाद ब्रेट हार्ट WWE छोड़कर WCW में जाने वाले थे और उन्होंने विंस मैकमैहन को यह बात कह दी थी कि वह मॉन्ट्रियल में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना WWF वर्ल्ड टाइटल नही हारेंगे। उस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां हार्ट ने माइकल्स के शार्पशूटर मूव पर टैप आउट करने से इनकार कर दिया जिसके बाद शॉन माइकल्स को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।

हार्ट इससे काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद विंस मैकमैहन पर थूक दिया। इसके बाद उन्होंने विंस को अपरकट देते नॉकआउट कर दिया था।

3- द अल्टीमेट वॉरियर

WWE हॉल ऑफ फेमर अल्टीमेट वॉरियर एक वक्त कंपनी के सबसे सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। हालांकि, पैसे की वजह से अल्टीमेट वॉरियर की विंस मैकमैहन के साथ दुश्मनी हो गई और आपको बता दें, अल्टीमेट वॉरियर, हल्क होगन जितनी सैलरी चाहते थे।

शुरूआत में विंस इसके लिए तैयार हो गए, हालांकि, समरस्लैम के बाद वॉरियर को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद वॉरियर ने WWE छोड़ दिया और उन्होंने जल्द ही, कंपनी पर केस कर दिया।

2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और एटीट्यूड एरा के दौरान WWE को दुनिया की सबसे लोकप्रिय रेसलिंग कंपनी के रूप में स्थापित करने में उनका बड़ा योगदान रहा था। हालांकि, WWE में विंस मैकमैहन के साथ उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।

आपको बता दें, जब बीस्ट इंकार्नेट कंपनी में अपने शुरूआती करियर में थे तो विंस मैकमैहन, ऑस्टिन को ब्रॉक लैसनर से हारते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, ऑस्टिन इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने WWE छोड़ दी थी।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

विंस मैकमैहन बड़े मौकों पर WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल करते हुए आए हैं, हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि लैसनर के विंस मैकमैहन के साथ हमेशा रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं। आपको बता दें, लैसनर ने साल 2004 में विंस मैकमैहन के साथ रिश्ते खराब होने के बाद कंपनी छोड़ दी थी।

इसके अलावा एक और वाक्या रेसलमेनिया 34 में देखने को मिला जहां रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के बीच हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की काफी आलोचना हुई थी। इस मैच के बाद लैसनर ने गुस्से में विंस मैकमैहन पर अपना टाइटल फेंक दिया और इसके जवाब में विंस ने भी उन्हें कुछ कहा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now