क्या मिज़ MITB कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करेंगे
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE ओटिस से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को वापस लेने का प्लान तैयार बना रही है। अगर मिज़ उन्हें हराकर इस कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम करते हैं तो वो मैकइंटायर के लिए ओटिस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
मिज़ चाहे साइज़ के मामले में मौजूदा चैंपियन से कमजोर हों लेकिन इनके बीच ना केवल शानदार प्रोमो देखने को मिलेंगे बल्कि एक शानदार मैच भी देखने को मिल सकता है।
Published 14 Oct 2020, 18:45 IST