WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम पीपीवी के आस-पास उनकी वापसी हो सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर, विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और साल 2017 के बाद से ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब वह कंपनी में रहते हुए WWE या यूनिवर्सल चैंपियन न रहे हों।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचायाWWE में ऐसे सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लंबी हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर को ड्रीम मैच लड़ना बाकी है लेकिन बीस्ट इंकार्नेट के लिमिटेड शेड्यूल के कारण इन मैचों के होने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगे।5.WWE चैंपियन रह चुके शेमसGyms back open in Nashville... guess whose face i’m punching? 🥊 pic.twitter.com/MRWtfPGnaa— Sheamus (@WWESheamus) May 30, 2020शेमस एक लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं लेकिन टेलीविजन पर अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना बाकी है। आपको बता दें ब्रॉक लैसनर ने जिस वक्त 2012 में WWE में वापसी की थी, उस वक्त शेमस WWE वर्ल्ड चैंपियन थे लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नहीं हो पाया।इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि शेमस कितने वक्त तक WWE में रहने वाले हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वर्तमान में अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में हैं। हालांकि, शेमस के ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में आने की संभावना काफी कम है।