WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस इवेंट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह WWE के सबसे पुराने और अहम इवेंट्स में से है और WWE इसे खास बनाना चाहेगा। Survivor Series में चैंपियन बनाम चैंपियन मैचों के अलावा Raw और SmackDown के बीच एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता है। Raw और SmackDown से 5-5 सुपरस्टार्स एक टैग टीम एलिमिनेशन मैच में आमने-सामने आते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अंत में सर्वाइव करने वाले सुपरस्टार की टीम को जीत मिलती है। सालों से इस तरह के मैच का आयोजन हो रहा है। इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेशन मैच में जगह मिल सकती है। SmackDown के पास एक बढ़िया रोस्टर है और इसी वजह से वो एक बेहतर टीम तैयार कर सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें टीम SmackDown का हिस्सा बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो Survivor Series 2021 के लिए टीम SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)ड्रू मैकइंटायर को कुछ समय पहले ही SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है। इस सुपरस्टार ने पिछले हफ्ते अपनी नई शुरुआत की और सैमी जेन को पराजित किया। अभी इस सुपरस्टार के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है। वो कंपनी के सबसे अहम और बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और इसी वजह से उन्हें SmackDown की टीम में शामिल किया जा सकता है। वो अपनी रेसलिंग स्किल्स और तगड़े मूव्स से मैच को अपने पक्ष में करना जानते हैं।वो टीम में जुड़कर अहम किरदार निभा सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर के आने से टीम मजबूत हो सकती है। इसी वजह से मैकइंटायर को जोड़ना सबसे बढ़िया विकल्प रहेगा। ड्रू को एक टॉप बेबीफेस माना जाता है और वो यहां पर अपने ब्रांड का नेतृत्व कर सकते हैं। टीम के कप्तान के रूप में मैकइंटायर सबसे बेहतर विकल्प माने जाएंगे। उनका बड़े इवेंट में इस्तेमाल करने का यह सबसे बेहतर तरीका है।