WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज (Apollo Crews) को मेन रोस्टर में करीब 5 साल बिताने के बाद सफलता मिलनी शुरू हुई है। आपको बता दें, क्रूज को सबसे पहले Raw में पुश मिलना शुरू हुआ था और इस दौरान वह यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। हालांकि, जब क्रूज को SmackDown में भेजा गया तो ऐसा लगा कि उनका पुश रोका जा सकता है लेकिन हाल ही में ब्लू ब्रांड में उन्होंने खुद को नए कैरेक्टर में ढाला है।
ये भी पढ़ें: 5 विमेंस सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में WWE SmackDown का हिस्सा बन सकती हैं
अब अपोलो क्रूज पूरी तरह हील सुपरस्टार बन चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि इस नए गिमिक में उन्हें काफी सफलता मिलने वाली है। इस वक्त WWE रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने पर क्रूज की ही तरह काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपोलो क्रूज की तरह कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत है।
5- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो कुछ ही महीनों में 24 साल के होने वाले हैं और वह वर्तमान WWE रोस्टर के सबसे युवा स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, फैंस को इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं है कि ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन की तरह डॉमिनिक निकट भविष्य में वर्ल्ड टाइटल जीत पाएंगे। इसके बजाए फैंस चाहते हैं कि डॉमिनिक अपने परफॉर्मेंस में सुधार करते हुए टॉप पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ राॅलिंस का विजन स्वीकार करते हुए उनकी टीम ज्वाइन कर सकते हैं
देखा जाए तो इन-रिंग स्किल्स में मामले में डॉमिनिक बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकते हैं, हालांकि, उनकी पर्सानिलिटी यह निश्चित करेगी कि वह कंपनी में सफल होंगे या नहीं। यही कारण है कि अगर डॉमिनिक, अपोलो क्रूज की ही तरह अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हैं तो इससे वह कंपनी में अगले स्तर पर पहुंच जाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।