SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है और यह बड़ा इवेंट भी जल्द ही इतिहास के पन्नों का हिस्सा बन जाएगा। बता दें, इस साल समरस्लैम (SummerSlam) के बाद सिंतबर में Clash at the Castle इवेंट का आयोजन होना है। इस इवेंट का आयोजन यूके में किया जाएगा और ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के लिए भी कुछ बड़े मैच बुक किये जा सकते हैं।
इस वक्त WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें काफी बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है लेकिन वो चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, संभव है कि इस साल SummerSlam के बाद उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SummerSlam के बाद चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिल सकता है।
5 & 4- WWE सुपरस्टार्स वाइकिंग रेडर्स
WWE सुपरस्टार्स वाइकिंग रेडर्स को वापसी के बाद से ही खतरनाक टीम के रूप में बुक किया गया है और इस वक्त यह टीम न्यू डे के साथ फिउड का हिस्सा है। वाइकिंग रेडर्स को स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिलने की वजह से ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इस टीम के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं और न्यू डे के खिलाफ फिउड में शामिल करके इस टीम को बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है।
ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वाइकिंग रेडर्स का न्यू डे के खिलाफ फिउड समाप्त हो सकता है। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स को इस साल SummerSlam में होने जा रहे द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच के विजेता के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिल सकता है।
3- WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस
WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस को पिछले कुछ समय से काफी शानदार बुकिंग दी जा रही है। हालांकि, अभी तक उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं किया गया है लेकिन एक हालिया लाइव इवेंट के दौरान उन्हें जरूर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE मैडकैप मॉस को आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना चाहती है।
बता दें, आईसी चैंपियन गुंथर इस वक्त शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि गुंथर जल्द ही शिंस्के नाकामुरा को आईसी चैंपियनशिप मैच में हराकर उनके साथ फिउड समाप्त कर सकते हैं। इसके बाद आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में मैडकैप मॉस की एंट्री हो सकती है और वो गुंथर के लिए टक्कर के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार लेसी एवंस
WWE सुपरस्टार लेसी एवंस कुछ समय पहले तक बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करती थीं। हालांकि, उन्होंने कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड में हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका दिया था। बता दें, लेसी एवंस को बेबीफेस के रूप में फैंस से कुछ खास रिएक्शन नहीं मिला था और इस वजह से लेसी एवंस काफी गुस्सा थीं।
देखा जाए तो लेसी एवंस को हील के रूप में फैंस से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। यही कारण है कि WWE लेसी एवंस को मिल रहे बेहतरीन रिएक्शन को भुनाते हुए उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो लेसी एवंस के पास अपने करियर में पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनने का मौका होगा।
1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने के संकेत दिए जा रहे हैं। SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस के नंबर वन कंटेंडर मैच को बार-बार टाला जा रहा है और बता दें, इस मैच के विजेता को Clash at the Castle में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।
ऐसा लग रहा है कि शेमस और ड्रू मैकइंटायर का यह मैच इस साल SummerSlam में देखने को मिल सकता है। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना सकते हैं और SummerSlam के बाद उनके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।