प्रोफेशनल रेसलिंग काफी ज्यादा जोखिम भरा बिजनेस है। WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। कई सारे रेसलर्स ने WWE में रहते हुए नाम कमाया है। पहले कई बार रेसलर्स चोट से उभरने या बचने के लिए पेनकिलर्स और ड्रग्स का उपयोग किया करते थे। ऐसे में कभी-कभी ओवरडोस की वजह से प्रोफेसनल रेसलर्स की मौत भी हुई है।
ये भी पढ़ें:- WWE Hall Of Fame में 50 साल के दिग्गज को किया गया शामिल, ऐतिहासिक ऐलान के बाद आई जबरदस्त प्रतिक्रिया
इस दौरान कई ऐसे भी रेसलर्स रहे हैं जो बीमारी के चलते दुनिया छोड़कर चले गए। खैर, कुछ रेसलिंग इतिहास में कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स की मौत ने सबको चौंका दिया था। इसलिए हम 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी अचानक से मौत ने सबको शॉक कर दिया था।
5- WWE दिग्गज ब्रायन पिलमैन
ब्रायन पिलमान WCW के सबसे प्रसिद्ध और जबरदस्त रेसलर्स में से एक थे। वो NFL प्लेयर भी रह चुके थे और ऐसे में उनके पास अच्छे और लंबे मैच देने की क्षमता थी। उन्होंने अपने मूव्स से सबका ध्यान खींचा हुआ था। वो 1997 में WWE के अंदर वो ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड के साथ एक स्टोरीलाइन में थे। इस दौरान उनसे जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच को लेकर ऐज ने दिया चौंकाने वाला बयान
In Your House 18: Bad Blood नाम के शो में उनका मैच मिक फोली से होने वाला था। वो शो के कुछ घंटे पहले तक दिखिए नहीं दिए थे। इसके चलते मैनेजमेंट और अन्य रेसलर्स काफी चिंता में आ गए थे। जिम कॉर्नेट ने इसके बाद होटल में फोन किया। इसके बाद कॉर्नेट और WWE को पता चला कि वो होटल में मृत पाए गए हैं। बाद में आधिकारिक रूप से पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।