WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) के सफर की शुरुआत साल 2003 में हुई थी, लेकिन उससे पहले WCW में भी वो काफी सफलता प्राप्त कर चुके थे। अभी उन्हें कंपनी को जॉइन करे एक ही साल पूरा हुआ था तभी उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया। Wrestlemania 20 में हुए गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) मैच में फैंस ने दोनों सुपरस्टार्स को जमकर बू किया। उस मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन(Stone Cold Steve Austin) ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई।खैर समय बीतता रहा और साल 2016 में यानी 12 साल WWE रिंग से दूर रहने के बाद गोल्डबर्ग की वापसी हुई। 2016 से ही लगातार वो साल में 2-3 मैच लड़ते आ रहे हैं और उनकी वापसी मुश्किल के समय में कराई जाती रही है।Bobby Lashley@fightbobby9 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel7:12 AM · Oct 12, 202127432669 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel https://t.co/Hq7hvZ1cZbहालांकि इस समय वो WWE Crown Jewel 2021 पीपीवी में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन 2016 में विंस मैकमैहन के प्रमोशन में वापसी के बाद ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जो गोल्डबर्ग को मात दे चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें 2016 के बाद गोल्डबर्ग पर WWE में जीत मिली।गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैनWWE के लिए साल 2020 बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। साल की शुरुआत में COVID-19 महामारी फैलती जा रही थी, जैसे-जैसे Wrestlemania 36 पास आ रहा था, वैसे-वैसे कंपनी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे थे। इन्हीं बदलावों के कारण Wrestlemania के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब शो में कोई लाइव क्राउड मौजूद ना रहा हो।Wrestling Observer@WONF4WBraun Strowman wins Universal title at WWE WrestleMania 36 dlvr.it/RTBWVf7:43 AM · Apr 5, 2020407Braun Strowman wins Universal title at WWE WrestleMania 36 dlvr.it/RTBWVf https://t.co/5BK4f8kbLeइसी बीच कई सुपरस्टार्स महामारी के कारण ब्रेक पर भी जाने लगे थे। इन्हीं में से एक नाम रोमन रेंस का भी रहा, जो Wrestlemania 36 में गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले थे। लेकिन रोमन द्वारा ब्रेक लेने के कारण ये मौका ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिया गया। स्ट्रोमैन ने इस मौके को खाली नहीं जाने दिया और 3 मिनट से भी कम समय में दिग्गज सुपरस्टार को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने।