एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) आज WWE के सबसे बड़े और दिलचस्प पीपीवी में से एक बन चुका है। Elimination Chamber मैचों में 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं, वहीं अन्य 4 चैंबर्स में बंद होते हैं, जिनके चैंबर को हर 5 मिनट के अंतराल पर खोला जाता है।
Elimination Chamber को साल 2010 में पीपीवी का दर्जा मिला था, लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि सबसे पहला Elimination Chamber मैच सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2002 में लड़ा गया था। जिसमें शॉन माइकल्स अन्य सुपरस्टार्स को मात देते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Elimination Chamber 2021 में देखने को मिल सकते हैं
इस तरह के मैचों में अक्सर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को चैंपियंस के लिए डिफेंड कर पाना आसान नहीं होता। क्योंकि चैंपियन ही मैच की शुरुआत करता है और उन्हें अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी करना होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने Elimination Chamber मैच में अपने टाइटल को रिटेन किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी Elimination Chamber मैच नहीं जीता है
ऐज- WWE Elimination Chamber 2011
Elimination Chamber 2011 के समय ऐज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और शो में उन्हें रे मिस्टीरियो, केन, ड्रू मैकइंटायर, बिग शो और वेड बैरेट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। करीब आधे घंटे चले इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला।
मैच में ऐज काफी थके हुए नजर आने लगे थे और इस मैच में उन्होंने केन और रे मिस्टीरियो को एलिमिनेट किया था। मैच के अंतिम क्षणों में फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही थी और उस समय मिस्टीरियो को बढ़त प्राप्त थी।
जैसे ही मिस्टीरियो ने फ्रॉग स्प्लैश मूव लगाने के लिए टॉप रोप से छलांग लगाई, तभी ऐज ने उन्हें हवा में ही स्पीयर लगा दिया जिसे देख एरीना में मौजूद हजारों फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं। दुर्भाग्यवश उसके कुछ महीने बाद ही ऐज को अपने रिटायर होने की घोषणा करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को Elimination Chamber 2021 में नहीं करनी चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
एलेक्सा ब्लिस- WWE Elimination Chamber 2018
WWE के इतिहास में सबसे पहला विमेंस Elimination Chamber मैच साल 2018 में लड़ा गया। जिसमें एलेक्सा ब्लिस को साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।
ब्लिस का चैंपियनशिप सफर उस समय चरम पर था और अंत में साशा बैंक्स को एलिमिनेट कर उन्होंने लगातार चौथी बार अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड किया था। इतिहास के पहले विमेंस Elimination Chamber मैच में चैंपियनशिप को डिफेंड करना एलेक्सा के लिए बहुत गौरवपूर्ण लम्हा रहा होगा।
सीएम पंक- WWE Elimination Chamber 2012
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि सीएम पंक का 434 दिनों तक चला WWE चैंपियनशिप का सफर Survivor Series 2011 से शुरू होकर जनवरी 2013 में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
उसी बीच Elimination Chamber 2012 में उन्हें एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में क्रिस जैरिको और डॉल्फ जिगलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने उनके धैर्य की कड़ी परीक्षा ली, इसके बावजूद अंत में उन्होंने द मिज़ को एलिमिनेट कर चैंपियनशिप का बचाव करने में सफलता पाई थी।
जॉन सीना- WWE New Year's Revolution 2006
WWE Wrestlemania 21 में एक तरफ जॉन सीना ने जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं उसी इवेंट में WWE इतिहास का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच हुआ, जिसे ऐज ने जीतकर इतिहास रच दिया था।
New Year's Revolution 2006 तक जॉन चैंपियन बने रहे। शो के मेन इवेंट में जॉन के सिर से खून भी बहने लगा था, लेकिन अंत में उन्होंने हार ना मानते हुए कार्लिटो को एलिमिनेट कर अपने टाइटल को डिफेंड किया। लेकिन उससे चंद सेकेंड बाद ऐज ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
ट्रिपल एच- WWE Summerslam 2003
साल 2003 की शुरुआत में ट्रिपल एच ने Evolution नाम के फैक्शन का गठन किया। रिक फ्लेयर, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े हील सुपरस्टार उस फैक्शन का हिस्सा रहे। उसी साल Summerslam के लिए घोषणा की गई कि ट्रिपल एच को Elimination Chamber मैच में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना होगा।
गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स द गेम के सामने बड़ी चुनौती बनकर खड़े हुए थे। हालांकि अंत में ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट कर अपने टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन वो इतने थक चुके थे कि पैरों पर खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था।