एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) आज WWE के सबसे बड़े और दिलचस्प पीपीवी में से एक बन चुका है। Elimination Chamber मैचों में 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं, वहीं अन्य 4 चैंबर्स में बंद होते हैं, जिनके चैंबर को हर 5 मिनट के अंतराल पर खोला जाता है।
Elimination Chamber को साल 2010 में पीपीवी का दर्जा मिला था, लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि सबसे पहला Elimination Chamber मैच सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2002 में लड़ा गया था। जिसमें शॉन माइकल्स अन्य सुपरस्टार्स को मात देते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Elimination Chamber 2021 में देखने को मिल सकते हैं
इस तरह के मैचों में अक्सर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को चैंपियंस के लिए डिफेंड कर पाना आसान नहीं होता। क्योंकि चैंपियन ही मैच की शुरुआत करता है और उन्हें अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी करना होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने Elimination Chamber मैच में अपने टाइटल को रिटेन किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी Elimination Chamber मैच नहीं जीता है
ऐज- WWE Elimination Chamber 2011
Elimination Chamber 2011 के समय ऐज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और शो में उन्हें रे मिस्टीरियो, केन, ड्रू मैकइंटायर, बिग शो और वेड बैरेट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। करीब आधे घंटे चले इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला।
मैच में ऐज काफी थके हुए नजर आने लगे थे और इस मैच में उन्होंने केन और रे मिस्टीरियो को एलिमिनेट किया था। मैच के अंतिम क्षणों में फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही थी और उस समय मिस्टीरियो को बढ़त प्राप्त थी।
जैसे ही मिस्टीरियो ने फ्रॉग स्प्लैश मूव लगाने के लिए टॉप रोप से छलांग लगाई, तभी ऐज ने उन्हें हवा में ही स्पीयर लगा दिया जिसे देख एरीना में मौजूद हजारों फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं। दुर्भाग्यवश उसके कुछ महीने बाद ही ऐज को अपने रिटायर होने की घोषणा करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को Elimination Chamber 2021 में नहीं करनी चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।