एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। हर कोई अपने इस इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE जरूर ही से खास बनाना चाहेगा। कई सालों से इस बड़े मैच का आयोजन हो रहा है। Elimination Chamber मैच को पहली बार 2002 में आयोजित किया गया था और कुछ समय बाद WWE ने इसके लिए अलग पीपीवी ही बना दिया। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे SmackDown Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है: रोमन रेंस चीटिंग करते हुए मचाएंगे बवाल?इस मैच में कई सुपरस्टार्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स इस मैच में उतने सफल नहीं हुए हैं। कुछ बड़े सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber मैच को एक या उससे ज्यादा बार जीता है। इसके साथ ही कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स ने कभी भी इस मैच को नहीं जीता है। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने कभी भी Elimination Chamber मैच नहीं जीता है।5- Elimination Chamber में रे मिस्टीरियो कभी नहीं जीते View this post on Instagram A post shared by Rey Mysterio Fan (@_rey_mysterio)रे मिस्टीरियो WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। दरअसल, इस दिग्गज ने Elimination Chamber मैचों में काफी अच्छा काम किया है। वो अबतक 3 बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा रही हैं लेकिन अबतक उन्हें यहां पर जीत नहीं मिली है। खैर, वो 3 एलिमिनेशन कर चुके हैं। रे मिस्टीरियो ने लगातार 3 सालों तक Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है।ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में हुए सभी Elimination Chamber मैचों के विजेताओं की लिस्ट: जॉन सीना और रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या हैं?असल में वो 2009, 2010 और 2011 में बड़े मैच का हिस्सा रहे हैं। 2011 में वो जीत के काफी करीब थे लेकिन अंत में ऐज ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल कर ली थी। इसके अलावा अन्य दो मौकों पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन वो जीत के करीब नहीं आ पाए थे। वो आने वाले कुछ सालों तक WWE का ही हिस्सा रहेंगे। ऐसे में वो आने वाले समय में फिर इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं और शायद उन्हें जीत भी मिल जाएं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।