5 तरीके जिनसे SmackDown Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है: रोमन रेंस चीटिंग करते हुए मचाएंगे बवाल?

WWE
WWE

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए हर कोई उत्साहित है। इस इवेंट में स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का Elimination Chamber मैच होगा। इस मुकाबले के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ इसी इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। Elimination Chamber मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens), जे उसो (Jey Uso), किंग कॉर्बिन (King Corbin), सैमी जेन (Sami Zayn), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और सिजेरो (Cesaro) का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है

हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है क्योंकि रोमन रेंस के विरोधी के बारे में सब जानना चाहते हैं। ऐसे में देखा रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को जीत मिल सकती हैं। इसके बावजूद हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से SmackDown ब्रांड के इस Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है।

5- Elimination Chamber में सिजेरो अंत तक बचे रहें और बड़ी जीत दर्ज करें

सिजेरो इस साल Elimination Chamber मैच में जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार रहेंगे। सिजेरो को काफी समय बाद WWE द्वारा जबरदस्त तरीके से पुश दिया जा रहा है। इस सुपरस्टार ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है और वो लगातार SmackDown में मुकाबले भी जीत रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में 5 या उससे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं

ऐसे में WWE उनका कद बढ़ाने के लिए उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच दिला सकता है। सिजेरो को इसके लिए Elimination Chamber मैच जीतना होगा। वो मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें रोमन रेंस के रूप में बड़ी चुनौती मिल सकती हैं। हर कोई सिजेरो को पुश मिलते हुए देखना चाहता है और ऐसे में Elimination Chamber में उन्हें जीत मिलती हैं तो शायद ही कोई निराश होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- डेनियल ब्रायन को जीत मिलें

डेनियल ब्रायन मैच जीतने के फेवरेट रहने वाले हैं। उन्हें इस तरह के मैच में जीत हासिल करने का काफी ज्यादा अनुभव है। दरअसल, वो पहले ही कई बार इस तरह के मैच का हिस्सा रहे हैं और दो बार उन्हें Elimination Chamber मैचों में जीत भी मिली हैं। ऐसे में वो जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार रहेंगे।

कई सारी खबरों के अनुसार, रोमन रेंस के साथ उनका Royal Rumble पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला था। इसके बावजूद WWE ने केविन ओवेंस को ही मौका दिया। ऐसे में अब Elimination Chamber में WWE अपने बड़े सुपरस्टार को मौका दे सकता है। वो Elimination Chamber मैच जीतने के बाद रोमन का सामना कर सकते हैं।

3- केविन ओवेंस मैच जीत जाएं

केविन ओवेंस की जीत के चांस काफी ज्यादा है। वो मैच में विजेता बनने के प्रबल दावेदार है क्योंकि रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। Royal Rumble में रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग में केविन ओवेंस को पराजित कर दिया था। इसके बाद लग रहा था कि रेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन का अंत हो गया है।

इसके बावजूद SmackDown के अगले ही एपिसोड में उन्होंने रोमन रेंस पर हमला किया था। ऐसे में केविन ओवेंस के साथ उनका सिंगल्स मैच पहले ही टीज़ हो चुका है। ऐसे में केविन ओवेंस को Elimination Chamber में बुक करते हुए दिखाई दे सकता है, जब ओवेंस को एक बड़ी और अहम जीत मिलें।

2- रोमन रेंस की इंटरफेरेंस हो और मैच का अंत नो कांटेस्ट में हो

रोमन रेंस मैच में इंटरफेरेंस कर सकते हैं। दरअसल, अगर अंत में तीन सुपरस्टार्स बचते हैं और उसमें से एक जे उसो रहते हैं। ऐसे में अगर उन्हें एलिमिनेट किया जाता है तो बाहर निकलने के लिए चैंबर का गेट खुलेगा। ऐसे में रोमन रेंस और जे उसो रिंग में आकर बचे हुए सभी सुपरस्टार्स पर हमला कर सकते हैं।

इससे मैच का अंत नो कांटेस्ट में हो सकता है। साथ ही रोमन रेंस को मल्टी-पर्सन मैच में फिर अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ सकता है। रोमन रेंस मैच लड़ने से बचने के लिए ऐसा कर सकते हैं लेकिन एडम पीयर्स मैच बुक करके यूनिवर्सल चैंपियन को निराश कर सकते हैं। Elimination Chamber का अंत WWE शॉकिंग तरीके से कर सकता है।

1- जे उसो को जीत मिलें लेकिन वो रोमन रेंस से लड़ने से इनकार कर दें

जे उसो Elimination Chamber मैच में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। दरअसल, वो रोमन रेंस के साथी है और इसके चलते वो यहां सभी सुपरस्टार्स को रोमन का सामना करने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में जे उसो को अंत में जीत भी मिल सकती हैं और इसके बाद वो सबको सरप्राइज कर सकते हैं।

वो रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मिले मौके को अस्वीकार करते हुए सबको चौंका सकते हैं। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि रोमन रेंस शायद Elimination Chamber में अपने टाइटल को डिफेंड न करें। ऐसे में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और जे उसो जीत हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Elimination Chamber 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now