एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए हर कोई उत्साहित है। इस इवेंट में स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का Elimination Chamber मैच होगा। इस मुकाबले के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ इसी इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। Elimination Chamber मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens), जे उसो (Jey Uso), किंग कॉर्बिन (King Corbin), सैमी जेन (Sami Zayn), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और सिजेरो (Cesaro) का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है
हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है क्योंकि रोमन रेंस के विरोधी के बारे में सब जानना चाहते हैं। ऐसे में देखा रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को जीत मिल सकती हैं। इसके बावजूद हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से SmackDown ब्रांड के इस Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है।
5- Elimination Chamber में सिजेरो अंत तक बचे रहें और बड़ी जीत दर्ज करें
सिजेरो इस साल Elimination Chamber मैच में जीत हासिल करने के प्रबल दावेदार रहेंगे। सिजेरो को काफी समय बाद WWE द्वारा जबरदस्त तरीके से पुश दिया जा रहा है। इस सुपरस्टार ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है और वो लगातार SmackDown में मुकाबले भी जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में 5 या उससे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं
ऐसे में WWE उनका कद बढ़ाने के लिए उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच दिला सकता है। सिजेरो को इसके लिए Elimination Chamber मैच जीतना होगा। वो मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें रोमन रेंस के रूप में बड़ी चुनौती मिल सकती हैं। हर कोई सिजेरो को पुश मिलते हुए देखना चाहता है और ऐसे में Elimination Chamber में उन्हें जीत मिलती हैं तो शायद ही कोई निराश होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।