6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में 5 या उससे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं

WWE
WWE

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी करीब है। खैर, WWE सालों से इस तरह के मैच आयोजित कर रहा है। Elimination Chamber में अंत तक सर्वाइव करने वाले को जीत मिलती हैं। इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने यहां ढेरों एलिमिनेशन किये हैं। इसलिए हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।

- खास मेंशन (क्रिस जैरिको और सीएम पंक)

क्रिस जैरिको ने Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं। उनके नाम ये रिकॉर्ड मौजूद है और किसी के लिए भी इसे तोड़ पाना मुश्किल रहेगा। दरअसल, इस दिग्गज ने 8 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। इसमें उन्होंने कुल मिलाकर 10 बार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। साथ ही सीएम पंक 4 बार इस मैच का हिस्सा बने हैं और इसमें वो कुल 5 एलिमिनेशन करने में सफल रहे हैं। इस समय जैरिको और पंक दिनों ही WWE का हिस्सा नहीं है।

- Elimination Chamber में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 5 एलिमिनेशन किये है

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिर्फ एक ही Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है और उन्होंने इसी दौरान बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था। दरअसल, Elimination Chamber 2018 में WWE ने मैच तय किया था जहां 7 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था और विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 34 में मैच मिलता।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber पीपीवी में जीत की सख्त जरूरत है

इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सबको चौंका दिया। मैच में उन्होंने छठे स्थान पर एंट्री की थी और उन्होंने आते ही सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना शुरू कर दिया। दरअसल, उन्होंने यहां द मिज़, इलायस, जॉन सीना, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बावजूद अंत में रोमन रेंस ने उन्हें हरा दिया था। खैर, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

- जॉन सीना (5 एलिमिनेशन)

जॉन सीना का प्रदर्शन Elimination Chamber मैच हमेशा ही जबरदस्त रहा है। दरअसल, उन्होंने तीन अलग-अलग मौकों पर इस मैच में जीत दर्ज की है। वो Elimination Chamber 2011, Elimination Chamber 2010 और New Year's Revolution 2006 में इस मुकाबले को जीत चुके हैं।

उन्होंने 7 बार मैच में हिस्सा लिया है और तीन बार जीत दर्ज की है। उन्होंने अबतक कुल 5 एलिमिनेशन किये हैं। इसमें कार्लिटो, ट्रिपल एच, सीएम पंक, सिजेरो और द मिज़ जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल है। जॉन सीना का जीत प्रतिशत काफी अच्छा है लेकिन मुकाबलों की संख्या के हिसाब से उन्होंने काफी कम एलिमिनेशन किये हैं।

- शायना बैजलर (5 एलिमिनेशन)

शायना बैजलर का नाम सूची में रहना जरूर ही बनता है। दरअसल, कस शानदार सुपरस्टार ने अपने WWE करियर में सिर्फ एक बार Elimination Chamber मैच लड़ा है और उसमें भी उन्हें काफी आसानी से जीत मिल गई थी। दरअसल, इस मुकाबले में शायना बैजलर ने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।

Elimination Chamber 2020 में Raw ब्रांड का मैच देखने को मिला था और इस मुकाबले के विजेता को WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलता। ये मैच सिर्फ 21 मिनट तक चला औए बैजलर ने चौथे स्थान पर एंट्री करने के बाद एक-एक करके सारा लोगन, लिव मॉर्गन, नटालिया, रूबी रायट और असुका को एलिमिनेट किया। साथ ही अपने करियर के शुरुआती समय में एक अहम जीत हासिल की।

- रैंडी ऑर्टन (6 एलिमिनेशन)

रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber मैचों में काफी अच्छा काम किया है। अबतक उन्होंने 7 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने के बार जीत भी दर्ज की थी। दरअसल, वो Elimination Chamber 2014 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में उन्हें सफलतापूर्वक जीत मिली थी।

रैंडी ऑर्टन ने अबतक Elimination Chamber मैच में जॉन सीना, डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, मार्क हेनरी, क्रिस जैरिको और बतिस्ता जैसे बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। बड़ी बात ये है कि रैंडी ऑर्टन इस साल आयोजित होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा भी रहने वाले हैं और वो अपने इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं।

- द अंडरटेकर (6 एलिमिनेशन)

द अंडरटेकर ने Elimination Chamber मैचों में काफी अच्छा काम किया है। उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है और उन्होंने सिर्फ 3 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। इसमें से एक बार उन्हें जीत मिली हैं और वो कुल मिलाकर 6 एलिमिनेशन किये हैं। दरअसल, टेकर ने No Way Out 2008 में Elimination Chamber मैच जीता था।

अंडरटेकर ने अबतक तीन बार मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान वो द ग्रेट खली, फिनली, बतिस्ता, व्लादिमीर कोज़लोव, जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन को एलिमिनेट कर चुके हैं। टेकर ने इतने कम मैचों में भी 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। अगर वो ज्यादा मैच लड़ते तो शायद वो जरूर ही शीर्ष पर होते।

- ट्रिपल एच (7 एलिमिनेशन)

ट्रिपल एच को Elimination Chamber इतिहास का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाएगा। उन्होंने इस मैच में हमेशा ही दबदबा बनाकर सबको हैरान किया है। दरअसल, ट्रिपल एच ने अपने WWE करियर में कुल 6 Elimination Chamber मैच लड़े हैं और इसमें से उन्होंने 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। इसके साथ ही उन्होंने 4 बार इस तरह के मैच में जीत भी दर्ज की हुई है।

वो अपने करियर में गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन, शॉन माइकल्स, जैफ हार्डी, बिग शो द अंडरटेकर और शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में सफल रहे हैं। अगर वो कुछ और मैच लड़ते तो शायद आसानी से और ज्यादा एलिमिनेशन करने में सफल रहते। खैर, उन्होंने इतने ही मैचों में अपने प्रदर्शन से सबक ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Elimination Chamber मैच जीते हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications