एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी करीब है। खैर, WWE सालों से इस तरह के मैच आयोजित कर रहा है। Elimination Chamber में अंत तक सर्वाइव करने वाले को जीत मिलती हैं। इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने यहां ढेरों एलिमिनेशन किये हैं। इसलिए हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।
- खास मेंशन (क्रिस जैरिको और सीएम पंक)
क्रिस जैरिको ने Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं। उनके नाम ये रिकॉर्ड मौजूद है और किसी के लिए भी इसे तोड़ पाना मुश्किल रहेगा। दरअसल, इस दिग्गज ने 8 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। इसमें उन्होंने कुल मिलाकर 10 बार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। साथ ही सीएम पंक 4 बार इस मैच का हिस्सा बने हैं और इसमें वो कुल 5 एलिमिनेशन करने में सफल रहे हैं। इस समय जैरिको और पंक दिनों ही WWE का हिस्सा नहीं है।
- Elimination Chamber में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 5 एलिमिनेशन किये है
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिर्फ एक ही Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है और उन्होंने इसी दौरान बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था। दरअसल, Elimination Chamber 2018 में WWE ने मैच तय किया था जहां 7 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था और विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 34 में मैच मिलता।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber पीपीवी में जीत की सख्त जरूरत है
इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सबको चौंका दिया। मैच में उन्होंने छठे स्थान पर एंट्री की थी और उन्होंने आते ही सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना शुरू कर दिया। दरअसल, उन्होंने यहां द मिज़, इलायस, जॉन सीना, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बावजूद अंत में रोमन रेंस ने उन्हें हरा दिया था। खैर, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।