WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है। WWE अपने इस इवेंट को जरूर ही रोचक बनाना चाहेगा। इस साल कंपनी द्वारा दो Elimination Chamber मैच तय किये गए हैं। 2002 में पहली बार इस तरह का मैच आयोजित किया गया था और इसके बाद से कई सारे मुकाबले हो गए हैं।On the road to #WrestleMania Now watching: Elimination Chamber 2014 #WWEChamber Elimination Chamber WWE World Heavyweight Championship:Randy Orton Vs Daniel Bryan Vs John Cena Vs Sheamus Vs Christian Vs Cesaro pic.twitter.com/mBYdRDR3RZ— Ed Wilson (@EdWilson87) February 13, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता हैElimination Chamber मैच का आयोजन सालों से हो रहा है। ढेरों सुपरस्टार्स ने कई बार इस मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो अपनी जीत को दोहरा पाए हैं। WWE इतिहास में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच में जीत दर्ज की है। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है।4- डेनियल ब्रायन (2 Elimination Chamber मैच जीते हैं)Those final minutes between Kofi Kingston and Daniel Bryan at Elimination Chamber 2019 were highly dramatic and incredibly emotional. I simply cannot praise it enough. This was storytelling at its finest. #EliminationChamber #WWERAW pic.twitter.com/oBHuAO64eN— Chris Toplack (@christoplack) February 16, 2021डेनियल ब्रायन दो बार इस तरह के मैच में जीत दर्ज की हुई है। डेनियल ब्रायन इस बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा है। ऐसे में उनके पास तीसरी बार जीत दर्ज करने का मौका जरूर ही रहने वाला है। 2012 के Elimination Chamber मैच में ब्रायन ने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सैंटीनो मैरेला, बिग शो, कोडी रोड्स, वेड बैरेट और द ग्रेट खली के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था।ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेइसके अलावा ब्रायन ने कुछ सालों पहले ही Elimination Chamber 2019 में अपनी WWE चैंपियनशिप को इस मैच में डिफेंड किया था। उन्होंने यहां कोफी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और समोआ जो को पराजित किया था। दरअसल, इस दिग्गज ने 4 Elimination Chamber मैच लड़े हैं। इस दौरना उन्हें 2 में जीत मिली हैं और वो 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।