एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में Elimination Chamber मैच देखने को मिलते हैं और 2021 में इस तरह के दो मैच देखने को मिलेंगे। यहां से WWE अपने सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए तैयारी करेगा। पिछले कुछ सालों से Elimination Chamber पीपीवी ने निराश किया है लेकिन इस बार काफी उम्मीदें होगी।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है
WWE ने हर बार की तरह इस पीपीवी में कई शानदार मैच बुक किये हैं। अबतक आधिकारिक रूप से WWE द्वारा सिर्फ 5 मैचों की घोषणा हुई है और आने वाले समय में कुछ और मैच भी देखने को मिल सकते हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि Elimination Chamber में आयोजित होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स को जीत मिल सकती हैं। इसलिए हम Elimination Chamber में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों और विजेताओं के बारे में बात करेंगे।
- जे उसो vs केविन ओवेंस vs किंग कॉर्बिन vs सैमी जेन vs सिजेरो vs डेनियल ब्रायन (रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए Elimination Chamber मैच)
WWE अपने इस इवेंट की शुरुआत ही एक Elimination Chamber मैच से कर सकता है। इस Elimination Chamber मैच के विजेता को इसी इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। ऐसे में मैच देखना रोचक रहेगा। देखकर लग रहा है कि केविन ओवेंस को जीत मिल सकती हैं।
उनकी और रोमन की दुश्मनी अबतक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें Elimination Chamber मैच में जीत मिल सकती हैं। इसके अलावा WWE के पास सिजेरो और डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देने का मौका है। खैर, इस समय स्टोरीलाइन देखकर लग रहा है कि केविन ओवेंस को जीत मिलेगी।
संभावित विजेता: केविन ओवेंस को जीत मिलें और वो रोमन रेंस को बाद में चैलेंज करें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
- असुका vs लेसी इवांस (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
कुछ हफ्ते लेसी इवांस ने शार्लेट फ्लेयर को Raw में DQ की मदद से हराया था। उन्हें यहां से टाइटल मैच मिला था। खैर, लग रहा था कि उनका मैच जरूर रोचक रहेगा। इसके बावजूद Raw के अंतिम एपिसोड में लेसी इवांस ने बताया कि वो प्रेग्नेंट है। ऐसे में शायद उनकी जगह किसी अन्य सुपरस्टार को मौका मिल सकता है।
लेसी इवांस का बहाना नकली भी हो सकता है। गौर किया जाए तो अबतक लेसी इवांस को WWE ने मैच से आधिकारिक रूप से नहीं निकाला है। ऐसे में पीपीवी के दिन अन्य सुपरस्टार की घोषणा हो सकती हैं या वो ही मैच का हिस्सा बन सकती हैं। इस स्टोरीलाइन को देखना जरूर ही रोचक रहने वाला है। इसके बावजूद देखकर लग रहा है कि WrestleMania के पहले असुका अपनी चैंपियनशिप शायद नहीं हारेंगी।
संभावित विजेता: असुका अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करें।
- बॉबी लैश्ले vs कीथ ली vs रिडल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले, कीथ ली और रिडल के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इसमें सभी सुपरस्टार्स शानदार है और ऐसे में मैच जरूर ही रोचक रहेगा। बॉबी लैश्ले के पास काफी समय से टाइटल है और उनसे टाइटल छीन पाना अबतक सुपरस्टार्स के लिए मुश्किल रहा है।
इसके बावजूद यहां उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी। वो इस मैच में बिना पिन हुए भी टाइटल गंवा सकते हैं। खैर, पिछले कुछ हफ्ते से लैश्ले की बुकिंग देखकर लग रहा है कि उन्हें हरा पाना काफी मुश्किल रहेगा। खैर, कीथ ली की जीत के चांस काफी ज्यादा है क्योंकि WWE उन्हें जरूर ही टॉप स्टार के रूप में पुश देना चाहेगा।
संभावित विजेता: कीथ ली नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत जाएं।
- रोमन रेंस vs SmackDown Elimination Chamber मैच का विजेता (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा)
इस मैच से काफी उम्मीदें होगी। दरअसल, WWE यहां कई सारे सरप्राइज दे सकता है। रोमन रेंस असल में SmackDown Elimination Chamber मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। इस मैच में रोमन रेंस की जीत लगभग तय है। इसके बावजूद रोमन के विरोधी के बारे में जानने में रूचि होगी।
इस समय देखकर लग रहा है कि केविन ओवेंस को जीत मिल सकती हैं। इसके बावजूद सिजेरो और डेनियल ब्रायन भी काफी अच्छा विकल्प रह सकते हैं। रोमन रेंस के सामने कोई भी सुपरस्टार हो, उन्हें जरूर ही यहां जीत मिलेगी। इस मैच में यूनिवर्सल टाइटल चेंज के चांस काफी कम है और रोमन चैंपियन बने रह सकते हैं।
संभावित विजेता: रोमन रेंस अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करें।
- ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स vs शेमस vs रैंडी ऑर्टन vs जैफ हार्डी vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच)
ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को पहली बार Elimination Chamber मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इसके पहले मैकइंटायर ने कभी भी टाइटल को यहां डिफेंड नहीं किया है। खैर, WWE इस मैच को मेन इवेंट में बुक कर सकता है। यहां सभी सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके हैं और मैकइंटायर इस समय चैंपियन है।
मैच में काफी अच्छी स्टार पावर है। शेमस मैच के अंत में एंट्री करेंगे। ऐसे में वो मैकइंटायर के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। इसके बावजूद मैच में मैकइंटायर टाइटल रिटेन करते हुए नजर आ सकते हैं। इस समय टाइटल चेंज के चांस काफी कम रहेंगे। दरअसल, WrestleMania के पहले मैकइंटायर से टाइटल लेना काफी निराशाजनक चीज़ होगी। वो टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।
संभावित विजेता: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिले और वो WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करें।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Elimination Chamber मैच जीते हैं