स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए एक बड़ा और अहम मैच तय किया है। इस इवेंट में Elimination Chamber मैच होगा जहां विजेता को उसी इवेंट में आगे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इसके चलते मैच को देखना जरूर ही रोचक रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber 2021 के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का हुआ ऐलान, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को करेंगे डिफेंड
इस मुकाबले में केविन ओवेंस, जे उसो, सैमी जेन, किंग कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन और सिजेरो मौजूद है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो इस मैच का हिस्सा नहीं है, उन्हें इसका हिस्सा बनाना चाहिए था। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें WWE ने मौका देकर काफी अच्छा काम किया है। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें SmackDown Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें जगह मिलनी चाहिए थी।
5- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को लंबे समय बाद एक अहम मौका मिलने जा रहा है। वो काफी समय से मेन इवेंट स्टोरयिने स्टोरीलाइन से दूर थे। ऐसे में अब उन्हें देखना रोचक रहेगा। उनके पास Elimination Chamber मैच का काफी ज्यादा अनुभव है और वो इसका उपयोग अपने इस मुकाबले में कर सकते हैं। Royal Rumble में उनकी जीत के चांस नजर आ रहे थे।
WWE उन्हें पहले रोमन रेंस के विरोधी के रूप में देख रहा था। इसके बावजूद ऐज ने फिर बड़ा मैच जीता। डेनियल ब्रायन को Elimination Chamber मैच में कई बार जीत मिली हैं और वो इस बार भी फेवरेट नजर आ रहे हैं। WWE ने उन्हें इस मैच का हिस्सा बनाकर एक सही निर्णय लिया है और उन्हें हमेशा ही प्रशंसक पसंद करते हैं। ब्रायन की इस SmackDown ब्रांड के Elimination Chamber मैच को जीतने और रोमन को चैलेंज करने के चांस काफी ज्यादा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।