3 सुपरस्टार्स जिन्हें SmackDown Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थी

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए एक बड़ा और अहम मैच तय किया है। इस इवेंट में Elimination Chamber मैच होगा जहां विजेता को उसी इवेंट में आगे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इसके चलते मैच को देखना जरूर ही रोचक रहेगा।

ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber 2021 के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का हुआ ऐलान, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को करेंगे डिफेंड

इस मुकाबले में केविन ओवेंस, जे उसो, सैमी जेन, किंग कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन और सिजेरो मौजूद है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो इस मैच का हिस्सा नहीं है, उन्हें इसका हिस्सा बनाना चाहिए था। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें WWE ने मौका देकर काफी अच्छा काम किया है। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें SmackDown Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें जगह मिलनी चाहिए थी।

5- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को लंबे समय बाद एक अहम मौका मिलने जा रहा है। वो काफी समय से मेन इवेंट स्टोरयिने स्टोरीलाइन से दूर थे। ऐसे में अब उन्हें देखना रोचक रहेगा। उनके पास Elimination Chamber मैच का काफी ज्यादा अनुभव है और वो इसका उपयोग अपने इस मुकाबले में कर सकते हैं। Royal Rumble में उनकी जीत के चांस नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थी

WWE उन्हें पहले रोमन रेंस के विरोधी के रूप में देख रहा था। इसके बावजूद ऐज ने फिर बड़ा मैच जीता। डेनियल ब्रायन को Elimination Chamber मैच में कई बार जीत मिली हैं और वो इस बार भी फेवरेट नजर आ रहे हैं। WWE ने उन्हें इस मैच का हिस्सा बनाकर एक सही निर्णय लिया है और उन्हें हमेशा ही प्रशंसक पसंद करते हैं। ब्रायन की इस SmackDown ब्रांड के Elimination Chamber मैच को जीतने और रोमन को चैलेंज करने के चांस काफी ज्यादा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- मैच का हिस्सा बनाना चाहिए था: शिंस्के नाकामुरा

WWE ने अपने फैंस को जरूर ही चौंकाया। कंपनी द्वारा SmackDown के सभी सुपरस्टार्स को इस मैच में हिस्सा लेने का मौका दिया गया। इसके बावजूद नाकामुरा को मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। ये काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ रही है। रोमन रेंस और जे उसो की वजह से पहले ही नाकामुरा के साथ से मौका चल गया था।

ऐसे में उन्हें यहां जरूर एक चांस दिया जाना चाहिए था। किंग कॉर्बिन पहले ही मिस्टीरियो परिवार के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। ऐसे में उनकी जगह शिंस्के नाकामुरा एक अच्छा विकल्प बनते। फैंस को यहां सिजेरो और नाकामुरा आमने-सामने देखने को मिलते। साथ ही वो मैच में अहम किरदार निभा सकते थे।

2- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: जे उसो

जे उसो को काफी समय बाद एक बड़ा मौका मिला है। रोमन रेंस के खिलाफ रहते हुए जे उसो मेन इवेंट सिन का अहम हिस्सा बन गए थे। रोमन के साथ आने के बाद शायद वो इतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब जे उसो को फिर अहम मौका मिलने वाला है। WWE ने उन्हें मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया।

वो मैच को खास बनाने में मदद करेंगे। साथ ही वो यहां अन्य सभी सुपरस्टार्स को रोकने प्रयास करते हुए अपना भाई की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं। जे उसो को हिस्सा का हिस्सा बनाकर WWE ने फैंस को जरूर ही खुश किया है। जे उसो के पास पहले भी इस तरह के मैच में हिस्सा लेने का अनुभव है।

1- मैच का हिस्सा बनाना चाहिए था: सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने SmackDown के एपिसोड में लंबे समय बाद अपनी वापसी की थी। ऐसे में हर कोई उन्हें वापसी करते हुए देखकर उत्साहित था। सैथ को WWE इस बड़ी वापसी के दौरान अच्छे तरीके से उपयोग कर सकता था। WWE उन्हें SmackDown के Elimination Chamber मैच का हिस्सा बना सकता था।

हर कोई सैथ रॉलिंस को इस मैच में पसंद करता। सैमी जेन की जगह अगर WWE सैथ को मौका देता तो शायद फैंस खुश होते। भले ही सैथ को Elimination Chamber में जीत न मिले लेकिन वो जरूर ही इस मैच का कद बढ़ा सकते थे। साथ ही वो अन्य सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाने में मदद कर सकते थे।

1- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: सिजेरो

सिजेरो को इस समय WWE पुश देने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार उन्हें मुकाबलों में जीत मिलते जा रही हैं। साथ ही फैंस भी उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं। सिजेरो को SmackDown के इस एपिसोड में भी मेन इवेंट में एक अहम जीत मिली है। ऐसे में WWE उन्हें लगातार मौके दे रहा है।

बड़े इवेंट में उन्हें Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने काफी अच्छा काम किया है। सिजेरो को काफी समय बाद इतना बड़ा मौका मिलने वाला है। साथ ही वो जीत के सबसे फेवरेट नजर आ रहे हैं। हर कोई रोमन और सिजेरो के मैच को देखना पसंद करेगा। वो Elimination Chamber मैच में जरूर धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now