WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) होने वाला है। इस पीपीवी के लिए रोमन रेंस(Roman Reigns) के बड़े मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और वो इस पीपीवी में इसे डिफेंड करेंगे। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस केे मैच को लेकर काफी विवाद देखने को मिला लेकिन अंत में इस इवेंट में उनका मैच रख दिया गया।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार.@WWERomanReigns will defend the #UniversalTitle against whoever wins the #SmackDown Elimination Chamber Match on the very same night at #WWEChamber!@ScrapDaddyAP @HeymanHustle pic.twitter.com/vCcRgcm0XB— WWE (@WWE) February 13, 2021Elimination Chamber में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैचअगले हफ्ते Elimination Chamber का आयोजन होगा। WWE ने एक और Elimination Chamber मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच में जो भी जीतेगा वो उसी दिन रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ेगा। ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरदरअसल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एडम पीयर्स ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर की तरह रोमन रेंस को भी Elimination Chamber में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ेगा। पॉल हेमन ने बाद में कहा कि रोमन रेंस को Elimination Chamber में जाने की जरूरत नहीं है और ये उनके कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। तो यहां से रिजल्ट ये निकाला गया कि छह सुपरस्टार्स Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेंगे और जो भी इसे जीतेगा वो रोमन रेंस को उसी दिन चुनौती पेश करेगा।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाइस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आ गए है। जे उसो, केविन ओवेंस, सैमी जेन, किंग कॉर्बिन, सिजेरो और डेनियल ब्रायन Elimination Chamber मैच का हिस्सा होंगे। इन छह सुपरस्टार्स में जो जीतेगा वो रोमन रेंस के खिलाफ उसी दिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेगा।वैसे इस बात की उम्मीद सभी ने कम ही लगाई थी कि रोमन रेंस इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शुरूआत में जब एडम पीयर्स को मना किया गया तो कुछ इस तरह के संकेत मिल गए थे। लेकिन बाद में ये बात साफ हो गई कि Elimination Chamber पीपीवी में रोमन रेंस की चैंपियनशिप दांव पर लगेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।