WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने WWE में कुछ ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने पर बैन लगा रखा हैं और सुपरस्टार्स को टेलीविजन पर इन शब्दों का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही है। यही नहीं, हर हफ्ते WWE प्रोग्रामिंग के दौरान सुपरस्टार्स को हिदायत दी जाती है कि मैचों और सैगमेंट्स के दौरान उन्हें क्या चीज करना और कहना है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो इस हफ्ते सच साबित हुई
हालांकि, कुछ दुर्लभ मौकों पर WWE सुपरस्टार्स द्वारा जानबूझकर या गलती से ये नियम तोड़ दिये जाते हैं और जब ये सुपरस्टार्स वापस बैकस्टेज एरिया में जाते हैं तो उन्हें विंस मैकमैहन के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने विंस मैकमैहन के खिलाफ जाकर ये नियम तोड़ने की कोशिश की और जानिए विंस के खिलाफ जाने के लिए इन सुपरस्टार्स को क्या अंजाम भुगतना पड़ा था।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैस
अगस्त 2017 में चोटिल होने के बाद बिग कैस ने अप्रैल 2018 में WWE में वापसी की और वापसी के बाद विंस मैकमैहन ने डेनियल ब्रायन के साथ उनका फ्यूड कराने का फैसला किया। इस फ्यूड के दौरान कैस ने ज्यादातर अपने प्रतिद्वंदी की हाइट का मजाक उड़ाया था। इसके बाद विंस ने एक सैगमेंट को कराने की मंजूरी दी जिसमें बिग कैस, डेनियल ब्रायन जैसे दिखने वाले कम हाइट के इंसान के साथ झड़प करने वाले थे।
इस सैगमेंट के दौरान कैस उस इंसान को बिग बूट देने वाले थे और विंस को लगा था कि इस कारण फैंस बिग कैस को बू करेंगे। हालांकि कैस द्वारा बिग बूट देने के बाद जब फैंस हंसने लगे तो कैस ने उस इंसान पर मुक्कों की बरसात कर दी। आपको बता दें इस सैगमेंट के दौरान कैस के ऑफ-स्क्रिप्ट जाने के कारण विंस गुस्सा थे और ब्रायन के साथ 2 महीने के फ्यूड के बाद कैस को रिलीज कर दिया गया।