नटालिया
नटालिया लंबे समय से WWE के साथ जुड़ी रही हैं और एक अच्छी रेसलर भी हैं। वो 2 बार की चैंपियन रही हैं, लेकिन उनका एक भी चैंपियनशिप सफर ज्यादा यादगार साबित नहीं हुआ। हाल ही में WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने उन्हें विमेंस MITB लैडर मैच में शामिल किया है।
WWE के प्रति हमेशा समर्पित रहने के लिए कंपनी को उन्हें दोबारा विमेंस सिंगल्स चैंपियन बनने का मौका देना चाहिए। नटालिया का करियर शानदार रहा है और अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं, लेकिन अभी तक Money in the Bank विनर नहीं बन पाई हैं। इससे ना केवल उनके नाम नई उपलब्धि जुड़ जाएगी बल्कि वो एक बार फिर चैंपियन बनने के करीब पहुंच जाएंगी।
Edited by Aakanksha