WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस पीपीवी को MITB लैडर मैचों के लिए पहचाना जाता है, जिनमें ब्रीफ़केस को हासिल करने वाले सुपरस्टार के पास किसी भी समय कैशइन कर चैंपियन बनने का मौका होता है।MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत किसी रेसलर को चंद महीनों में बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकती है और आमतौर पर उन्हीं सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट जीत के लिए बुक किया जाता है, जिसे WWE अगले एक साल में बहुत बड़ा पुश देने वाली हो। मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो लंबे समय से पुश मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2021 को लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणियांमेंस MITB लैडर मैच का ब्रैकेट पूरा हो चुका है, वहीं विमेंस लैडर मैच में अभी भी एक स्थान खाली है। कई बड़े सुपरस्टार्स और पूर्व Money in the Bank विनर्स को इन मैचों में स्थान मिला है। इसलिए इन्हीं नामों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखेंगे, जिन्हें MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 बार Money in the Bank ब्रीफ़केस जीता हैWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसOne less Swiss banker 💰@WWERollins brutal win over @WWECesaro earns him the final slot at #MITB pic.twitter.com/4m2Qbn5exT— WWE UK (@WWEUK) July 11, 2021सैथ रॉलिंस पहले भी Money in the Bank विजेता बन चुके हैं और WrestleMania 31 के WWE चैंपियनशिप मैच में उनका कैशइन सफल रहा था। अब रॉलिंस WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक होने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए कुछ लोग उनकी दोबारा MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत से शायद सहमत ना हों।ANYONE out there capable of conducting a PROPER, UNBIASED INTERVIEW?!? I’m a living, breathing HOT TAKE! https://t.co/atRXoSZdrz— Seth Rollins (@WWERollins) June 6, 2021मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनके 'मंडे नाईट रॉलिंस' और 'मंडे नाईट मसीहा' कैरेक्टर्स ने उन्हें मेन इवेंट सीन से दूर धकेल दिया है। पिछला एक साल उन्होंने रे मिस्टीरियो और सिजेरो के खिलाफ अपर मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस के रूप में गुजारा है। इस समय MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत से वो आसानी से टॉप-कार्ड स्टोरीलाइंस में वापसी कर WWE या यूनिवर्सल फ्यूड में शामिल हो पाएंगे। ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर Money in the Bank ब्रीफ़केस जीतने के बाद बदल गयाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!