केविन ओवेंस
केविन ओवेंस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनने के हकदार हैं, लेकिन लंबे समय से चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस से दूर समय बिताते आए हैं। वो साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन इससे पहले उन्हें WrestleMania मोमेंट मिल पाता उससे पहले ही गोल्डबर्ग उन्हें हराकर नए चैंपियन बन चुके थे। उसके बाद ओवेंस निरंतर संघर्ष करते नजर आए हैं और फिलहाल MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत उनके करियर को एक नई राह दिखा सकती है।
Edited by Aakanksha