लिव मॉर्गन
रायट स्क्वाड ने अपने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इस टीम का भविष्य उस समय सुरक्षित नजर आ रहा था। दुर्भाग्यवश रूबी रायट और साराह लोगन अब WWE के साथ नहीं हैं और लिव मॉर्गन ग्रुप की अकेली मेंबर हैं जो अभी कंपनी के साथ हैं।
मॉर्गन विमेंस MITB लैडर मैच में प्रवेश पा चुकी हैं और पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि विमेंस रोस्टर को एक नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए WWE को भी मॉर्गन की MITB कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत है।
Edited by Aakanksha