रिकोशे
रिकोशे ने एक बड़े स्टार रेसलर के तौर पर WWE को जॉइन किया था, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन का सफर उनके लिए अभी तक उम्मीद के अनुसार आगे नहीं बढ़ा है। रिकोशे एक बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर हैं और वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।
दुर्भाग्यवश उन्हें अभी तक इस तरह का पुश नहीं मिल पाया है, जिससे वो वर्ल्ड या यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज कर सकें। MITB ब्रीफ़केस उन्हें रोमन रेंस या बॉबी लैश्ले के खिलाफ आसानी से टाइटल शॉट दिला सकता है।
Edited by Aakanksha