4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को फिनोमेनल वन के नाम से जाना जाता है, हालांकि, उनका बचपन शानदार नहीं रहा था। स्टाइल्स कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि बचपन में वह रेसलिंग फैन नहीं हुआ करते थे क्योंकि उनके फैमिली के पास केबल लगाने के पैसे नहीं थे।
आपको बता दें, स्टाइल्स ने रेसलिंग स्कूल इसलिए ज्वाइन किया था क्योंकि उस वक्त उनके दोस्त यही कर रहे थे। एजे का रेसलिंग स्कूल ज्वाइन करने का निर्णय सही साबित हुआ और वर्तमान समय में स्टाइल्स को दुनिया के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।
3- WWE सुपरस्टार आर-ट्रुथ
आर ट्रुथ बचपन में अपने पिता के साथ मिलकर घर चलाने के लिए ड्रग्स बेचा करते थे। इसके बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक में करियर बनाने के लिए स्कूल छोड़ दिया। यही नहीं, म्यूजिक करियर के लिए पैसे जुटाने के लिए उन्होंने ड्रग्स बेचना जारी रखा और इस वजह से पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल में 13 महीनों के लिए कैद कर दिया।
जेल से निकलने के बाद ट्रुथ ने अपने म्यूजिक करियर पर फोकस किया और इसके दो साल बाद उन्होंने NWA के जैकी क्रॉकेट से मिलकर रेसलर बनने की इच्छा जाहिर की। 1997 में PWF में डेब्यू के बाद ट्रुथ ने 3 सालों तक ट्रेनिंग किया। वहीं, वर्तमान समय में वह WWE के सबसे मनोरंजक सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।