2- WWE लैजेंड बतिस्ता
जब WWE सुपरस्टार बतिस्ता काफी कम उम्र के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। आपको बता दें, बतिस्ता काफी गरीब परिवार से आते थे और उनके दादा को घर चलाने के लिए काफी मुश्किलें आती थी। वह यह बात मान चुके हैं कि उनका बचपन काफी कठिन बीता था और यही नहीं, बचपन में उनकी आंखों के सामने तीन मर्डर हो गए थे।
आपको बता दें, बतिस्ता ने 13 साल की उम्र में कार चुराना शुरू कर दिया था और बॉडीबिल्डिंग की वजह से उनकी जिंदगी बच गई थी। इसके बाद एक बॉडीबिल्डिंग शो के दौरान वह कर्ट हेनिंग से मिले जिनकी वजह से उन्हें WCW के Power Plant में काम करने का मौका मिला। इसके अगले कुछ सालों में बतिस्ता WWE का हिस्सा बने और इस रेसलिंग प्रमोशन में उन्हें काफी सफलता मिली।
1- पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली का बचपन काफी कठिनाईयों से गुजरा था और अपने बचपन में मोक्सली ने ज्यादा वक्त सार्वजनिक जगहों में रहकर बिताया था। इसके बाद उनकी रेसलिंग में दिलचस्पी बढ़ी और वह WWF और WCW के कैसेट रेंट पर लाकर देखने लगे और उन्होंने प्रोफेशनल रेसलर बनने का तय कर लिया था।
इसके बाद मात्र 16 साल की उम्र में हाई स्कूल छोड़कर उन्होंने रेसलिंग स्कूल ज्वाइन किया और इसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपको बता दें, इंडीपेंडेट रेसलिंग सीन में काम करने के बाद उन्होंने साल 2011 में WWE ज्वाइन किया और WWE में सफल करियर के बाद वह वर्तमान समय में AEW का हिस्सा हैं।