वर्तमान समय में WWE के रोस्टर में काफी ज्यादा सुपरस्टार्स मौजूद हैं। आपको बता दें, WWE के तीनों ब्रांड्स RAW, SmackDown और NXT में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। हालांकि, बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद होने का यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि सभी को WWE में बराबर मौके मिल रहे हो। दुर्भाग्य की बात यह है कि WWE में सभी सुपरस्टार्स को वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में मौका नहीं मिल पाता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गयाआपको बता दें, कुछ WWE सुपरस्टार्स मिड कार्ड पिक्चर में बने रहते हैं, जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें ठीक तरह से टेलीविजन पर समय बिताने का भी मौका नहीं मिल पाता है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स का सही तरह इस्तेमाल न करने की वजह से हमेशा से ही विंस मैकमैहन की आलोचना होती रही है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें पिछले कुछ समय में काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा है।5- WWE सुपरस्टार टकर View this post on Instagram A post shared by TUCKy (@tucker_wwe)NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद से ही टकर, ओटिस के साथ हैवी मशीनरी टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। आपको बता दें, टकर ने ओटिस, मैंडी रोज और डॉल्फ जिगलर के लव ट्रांयगल स्टोरीलाइन के दौरान ओटिस की काफी मदद की थी। इसके बाद ओटिस मिस्टर मनी इन द बैंक बनने में कामयाब रहे, हालांकि, Hell in a Cell पीपीवी में टकर की वजह से ओटिस को मिज के हाथों अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दिया थाअपने दोस्त ओटिस को धोखा देने के बाद टकर ने हील टर्न ले लिया था और इस वजह से हैवी मशीनरी टीम टूट गई। इसके बाद 2020 WWE ड्राफ्ट में टकर को ओटिस से अलग करते हुए SmackDown से RAW में भेज दिया गया था। रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही टकर को RAW में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह WWE Main Event में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।