कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही WWE सुपरस्टार्स को बिजी शेड्यूल से थोड़ा छुटकारा जरूर मिला था। हालांकि, आम दिनों में सुपरस्टार्स को काफी बिजी शेड्यूल से गुजरना पड़ता है और इस चीज से कई बार सुपरस्टार्स परेशान हो जाया करते हैैं। यही वजह है कि वे कई बार थोड़े समय के लिए WWE प्रोगामिंग से ब्रेक लेने का फैसला करते हैं और इसके बाद ये सुपरस्टार्स फ्रेश होकर स्क्रीन पर वापसी करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दिया था
इसके अलावा WWE सुपरस्टार्स को इंजरी या स्टोरीलाइन के नजरिए से भी टेलीविजन से हटा दिया जाता है। हालांकि, WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जहां सुपरस्टार्स को उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया था।
5- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ( अगस्त 2018 से अप्रैल 2019)
ब्रे वायट को ईटर ऑफ वर्ल्ड्स गिमिक में थोड़ी बहुत सफलता मिली थी और इस दौरान वह WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, फैंस का मानना था कि ब्रे वायट का इस गिमिक में सही तरह इस्तेमाल नही किया गया था। इसके बाद साल 2018 में ऐसा लगा कि ब्रे वायट के कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत है और उस वक्त वह मैट हार्डी के साथ टैग टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में दूसरे रेसलर्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था
आपको बता दें, यह टैग टीम WrestleMania से लेकर Summerslam तक अस्तित्व में रही थी और इसके बाद ब्रे वायट को टेलीविजन से हटा दिया गया। ब्रे वायट अगस्त 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक WWE में नजर नहीं आए थे और यह काफी लंबा वक्त होता है। इसके बाद ब्रे वायट ने एक नए लुक के साथ चिल्ड्रेन शो के होस्ट के रूप में वापसी की, हालांकि, वह जल्द ही अपने डरावने रूप द फीन्ड को फैंस के सामने लेकर आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।