कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही WWE सुपरस्टार्स को बिजी शेड्यूल से थोड़ा छुटकारा जरूर मिला था। हालांकि, आम दिनों में सुपरस्टार्स को काफी बिजी शेड्यूल से गुजरना पड़ता है और इस चीज से कई बार सुपरस्टार्स परेशान हो जाया करते हैैं। यही वजह है कि वे कई बार थोड़े समय के लिए WWE प्रोगामिंग से ब्रेक लेने का फैसला करते हैं और इसके बाद ये सुपरस्टार्स फ्रेश होकर स्क्रीन पर वापसी करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दिया था
इसके अलावा WWE सुपरस्टार्स को इंजरी या स्टोरीलाइन के नजरिए से भी टेलीविजन से हटा दिया जाता है। हालांकि, WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जहां सुपरस्टार्स को उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया था।
5- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ( अगस्त 2018 से अप्रैल 2019)
ब्रे वायट को ईटर ऑफ वर्ल्ड्स गिमिक में थोड़ी बहुत सफलता मिली थी और इस दौरान वह WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, फैंस का मानना था कि ब्रे वायट का इस गिमिक में सही तरह इस्तेमाल नही किया गया था। इसके बाद साल 2018 में ऐसा लगा कि ब्रे वायट के कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत है और उस वक्त वह मैट हार्डी के साथ टैग टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में दूसरे रेसलर्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था
आपको बता दें, यह टैग टीम WrestleMania से लेकर Summerslam तक अस्तित्व में रही थी और इसके बाद ब्रे वायट को टेलीविजन से हटा दिया गया। ब्रे वायट अगस्त 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक WWE में नजर नहीं आए थे और यह काफी लंबा वक्त होता है। इसके बाद ब्रे वायट ने एक नए लुक के साथ चिल्ड्रेन शो के होस्ट के रूप में वापसी की, हालांकि, वह जल्द ही अपने डरावने रूप द फीन्ड को फैंस के सामने लेकर आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE सुपरस्टार जिंदर महल ( जून 2019 से अप्रैल 2020)
साल 2017 में WWE चैंपियन बनने वाले जिंदर महल के लिए साल 2018 काफी साधारण साल रहा था। साल 2019 में उन्हें SmackDown में भेज दिया गया लेकिन उनके किस्मत में कोई बदलाव नही आया। इसके बाद घुटने की इंजरी की वजह से महल को 10 महीने के लिए टेलिविजन से हटा दिया गया।
इंजरी से उबरने के लिए 6 से 12 महीने का वक्त लगता है लेकिन कई फैंस ने उनके 6 से 8 महीने के बीच वापसी की आशा की थी। हालांकि, महल को वापसी के बाद एक बार फिर घुटने में परेशानी हुई। इसके बाद महल को एक बार फिर सर्जरी कराने के लिए ब्रेक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
3- एलिस्टर ब्लैक (अक्टूबर 2020 से वर्तमान समय तक)
एलिस्टर ब्लैक को NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद ही ज्यादा सफलता नही मिली है। हालांकि, पॉल हेमन के RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहते हुए उन्हें थोड़ा पुश जरूर मिला था। इसके बाद पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद ब्लैक को पुश मिलना बंद हो गया।
अक्टूबर 2019 में SmackDown का हिस्सा बनने के बाद से ही ब्लैक WWE टेलीविजन से गायब हो गए हैं। आपको बता दें, WWE ने पिछले साल एलिस्टर ब्लैक की पत्नी जैलिना वेगा को एक कंट्रोवर्सी के बाद रिलीज कर दिया था। यही वजह है कि एलिस्टर ब्लैक के WWE में पुश मिलने की संभावना कम हो गई है।
2- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (जून 2020 से दिसंबर 2020)
शार्लेट फ्लेयर को इंजरी की वजह से WWE टेलीविजन से हटा दिया गया था। ऐसा लग रहा था कि वह लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रहने वाली है़। हालांकि, किसी ने भी उनके साल 2020 के ज्यादातर समय टेलीविजन से दूर रहने की कल्पना नही की थी।
आपको बता दें, शार्लेट सर्जरी और कुछ प्रोजेक्ट्स की वजह से WWE से दूर थी। इसके बाद शार्लेट TLC 2020 में वापसी करते हुए असुका के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैपियंस बनी थी। आपको बता दें, विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के साथ ही शार्लेट WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुकी हैं।
1- ब्रॉक लैसनर (अप्रैल 2020 से वर्तमान समय तक)
ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारने के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें, लैसनर अकसर SummerSlam के दौरान वापसी किया करते थे, हालांकि, पिछले साल ऐसा देखने को नहीं मिला। इसलिए देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को WWE में दिखे काफी लंबा समय बीत चुका है।
रिपोर्ट्स की माने तो WWE खाली एरीना में ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है। इसके अलावा अफवाहों की माने तो ब्रॉक अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नही हैं। हालांकि, विंस मैकमैहन को जब भी जरूरत होगी, वह ब्रॉक लैसनर की कंपनी में वापसी करा देंगे।