WWE में कई ऐसे मौके ऐसे देखने को मिले हैं जहां सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए बाहरी दखल का सहारा लिया था। हालांकि, अधिकतर बार WWE सुपरस्टार्स मैच में दखल के लिए साथी सुपरस्टार का सहारा लिया करते हैं लेकिन कई बार सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स भी मैच में दखल करते हुए दिखाई दिए थे। इसका सबसे ताजा उदाहरण हालिया रॉ (RAW) के एपिसोड में देखने को मिला था जहां पिता रिक फ्लेयर (Ric Flair) की वजह से शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में दूसरे रेसलर्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था
आपको बता दें, WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैचों के दौरान भी WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स की दखल देखने को मिल चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दे दिया था।
5- हार्ट फैमिली मेंबर्स ने विंस मैकमैहन vs ब्रेट हार्ट के मैच में दखल दिया (WWE WrestleMania 26)
WrestleMania 26 में ब्रेट हार्ट ने विंस मैकमैहन का सामना किया था और ब्रूस हार्ट इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। आपको बता दें, WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नो होल्ड्स बार्ड लम्बरजैक मैच बुक किया था ताकि इस मैच के दौरान हार्ट फैमिली का दखल देखने को मिल सके। आपको बता दें, इस मैच के दौरान विंस मैकमैहन ने खुलासा किया था कि उन्होंने ब्रेट हार्ट के फैमिली को पैसे दिए थे ताकि वे लोग ब्रेट हार्ट के खिलाफ हो सके।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी
हालांकि, हार्ट को पहले से ही इस बारे में पता था और इसका मतलब यह था कि हार्ट के फैमिली मेंबर्स विंस मैकमैहन के खिलाफ मैच में उनकी मदद करने वाले थे। इसके बाद ब्रेट हार्ट, विंस मैकमैहन को शार्पशूटर सबमिशन मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।