5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दिया था 

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो के मैच में दखल दिया था
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो के मैच में दखल दिया था

WWE में कई ऐसे मौके ऐसे देखने को मिले हैं जहां सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए बाहरी दखल का सहारा लिया था। हालांकि, अधिकतर बार WWE सुपरस्टार्स मैच में दखल के लिए साथी सुपरस्टार का सहारा लिया करते हैं लेकिन कई बार सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स भी मैच में दखल करते हुए दिखाई दिए थे। इसका सबसे ताजा उदाहरण हालिया रॉ (RAW) के एपिसोड में देखने को मिला था जहां पिता रिक फ्लेयर (Ric Flair) की वजह से शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में दूसरे रेसलर्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था

आपको बता दें, WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैचों के दौरान भी WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स की दखल देखने को मिल चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स के फैमिली मेंबर्स ने मैच में दखल दे दिया था।

5- हार्ट फैमिली मेंबर्स ने विंस मैकमैहन vs ब्रेट हार्ट के मैच में दखल दिया (WWE WrestleMania 26)

youtube-cover
Ad

WrestleMania 26 में ब्रेट हार्ट ने विंस मैकमैहन का सामना किया था और ब्रूस हार्ट इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। आपको बता दें, WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नो होल्ड्स बार्ड लम्बरजैक मैच बुक किया था ताकि इस मैच के दौरान हार्ट फैमिली का दखल देखने को मिल सके। आपको बता दें, इस मैच के दौरान विंस मैकमैहन ने खुलासा किया था कि उन्होंने ब्रेट हार्ट के फैमिली को पैसे दिए थे ताकि वे लोग ब्रेट हार्ट के खिलाफ हो सके।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी

हालांकि, हार्ट को पहले से ही इस बारे में पता था और इसका मतलब यह था कि हार्ट के फैमिली मेंबर्स विंस मैकमैहन के खिलाफ मैच में उनकी मदद करने वाले थे। इसके बाद ब्रेट हार्ट, विंस मैकमैहन को शार्पशूटर सबमिशन मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रोमन रेंस vs जे उसो के मैच में जिमी उसो का दखल (WWE Hell in a Cell 2020)

youtube-cover
Ad

WWE Hell in a Cell 2020 में रोमन रेंस ने आई क्विट मैच में जे उसो का सामना किया था। द बिग डॉग ने इस मैच में जे उसो पर दबदबा बनाते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। रोमन के पिटाई से जे उसो लगभग बेहोश हो गए थे और यही वजह है कि एडम पियर्स और दूसरे WWE ऑफिशियल्स को उनके रोकने के लिए रिंग में आना पड़ा।

जल्द ही, जिमी उसो भी रिंग में आ गए और वह रोमन से जे उसो पर पर हमला न करने की गुहार लगा रहे थे। इसके बाद रोमन ने जिमी उसो को ग्लूटेन चोक मूव में जकड़ लिया और इस वजह से जे उसो को आई क्विट बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

3- बॉब ऑर्टन ने रैंडी ऑर्टन vs द अंडरटेकर के मैच में दखल दिया (WrestleMania 21)

youtube-cover
Ad

WrestleMania 21 में द अंडरटेकर ने रैंडी ऑर्टन का सामना किया था और जब डैडमैन ने इस मैच में रैंडी ऑर्टन पर दबदबा बना रखा था तो ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन ने मैच में दखल देकर ऑर्टन की मदद करने की कोशिश की। इसके बाद पिता की मदद से ऑर्टन ने मैच में वापसी की, हालांकि, फिनोम ने इस मैच में ऑर्टन को हराते हुए अपनी WrestleMania स्ट्रीक बरकरार रखी थी।

2- रोमन रेंस vs ट्रिपल एच के मैच में स्टैफनी मैकमैहन का दखल (WrestleMania 32)

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने WWE WrestleMania 32 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच का सामना किया था और इस मैच के दौरान स्टैफनी मैकमैहन भी रिंगसाइड पर मौजूद थी। आपको बता दें, स्टैफनी इस मैच के दौरान बार-बार रेफरी का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही थी।

इसके बाद जब रोमन, ट्रिपल एच को स्पीयर देने वाले थे तो ट्रिपल एच वहां से हट गए जिसकी वजह से रोमन ने स्टैफनी को स्पीयर दे दिया। स्टैफनी ने इस मैच में ट्रिपल एच को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में, रोमन रेंस यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

1- डॉमिनिक ने ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो के मैच में दखल दिया ( WWE Survivor Series 2019)

youtube-cover
Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो वर्तमान समय में एक WWE सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन Survivor Series 2019 में वह ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो के मैच में सबसे पहले एक्शन में नजर आए थे। इस मैच में डॉमिनिक, ब्रॉक लैसनर से अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला न करने की गुहार लगा रहे थे।

इसके बाद डॉमिनिक ने अपने पिता के साथ मिलकर ब्रॉक लैसनर को डबल 619 दिया था और डॉमिनिक, लैसनर को फ्रॉग स्पलैश भी देने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद भी ब्रॉक लैसनर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications