इस साल का WWE ड्राफ्ट फैंस के नज़रिये से काफी अच्छा गया। काफी सारे रेसलर्स ने अपने ब्रांड्स को बदला और अब इससे WWE को नई स्टोरीलाइंस बनाने में आसानी होगी। दो दिन तक चले इस इवेंट में 84 रेसलर्स को ड्राफ्ट किया गया था। स्मैकडाउन द्वारा चुने गए हर 2 सुपरस्टार के लिए रॉ को 3 सुपरस्टार्स को पिक करने का मौका मिला था। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?दोनों ब्रांड्स में ही कंपनी ने बड़े बड़े रेसलर्स को रखने की कोशिश की है। हालाँकि इस ड्राफ्ट में ऐसे भी कई रेसलर्स रहे जिन्हें काफी नीचे पिक किया गया। जहाँ रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे रेसलर्स को ब्रांड्स ने तुरंत ड्राफ्ट कर दिया था, इन 5 WWE सुपरस्टार्स को काफी नीचे पिक किया गया।#5 WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन सैमी जेन ¡Viva la Libertad! ¡Viva El Campeón! pic.twitter.com/myHOQEmcyQ— Sami Zayn (@SamiZayn) October 1, 2020सैमी जेन एक शानदार रेसलर हैं। जेन को ड्राफ्ट के दूसरे दिन में #17 पिक के तौर पर चुना गया था। 5 महीनों तक रेसलिंग रिंग से दूर रहने के बाद जेन ने WWE में अपनी वापसी करके एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी से लड़कर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। Hahah I’m not one to toot my own horn as you know, but there aren’t 16 wrestlers better than me on earth, let alone on night 2 of the @WWE draft. -SZ https://t.co/0bN4TOksRQ— Sami Zayn (@SamiZayn) October 13, 2020वह अभी भी इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं मगर इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें काफी देरी से ड्राफ्ट किया है। जेन जैसे रेसलर को इलायस और किंग कॉर्बिन से भी नीचे ड्राफ्ट किया गया था। इससे इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप की रेपुटेशन को थोड़ा नुकसान तो ज़रूर हुआ होगा। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?