5 WWE स्टार्स जिन्हें उनके करियर में केवल एक Royal Rumble मैच में लड़ने का मौका मिल पाया

नेविल
नेविल

रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच WWE सुपरस्टार्स के साथ-साथ फैंस के लिए काफी बड़ा पल होता है। WWE सुपरस्टार्स के पास जहां इस मैच को जीतकर रेसलमेनिया (WrestleMania) को हैडलाइन करने का मौका होता है, वहीं, फैंस को इस मैच के दौरान कई सरप्राइज एंट्री देखने को मिलती है़।

यही कारण है कि Royal Rumble मैच दुनिया भर के फैंस के बीच इतना लोकप्रिय है। पिछले कुछ सालों के दौरान WWE ने Royal Rumble मैच में कई सुपरस्टार्स की वापसी कराई है और इस वजह से कई सुपरस्टार्स अपने करियर में एक से ज्यादा बार इस मैच का हिस्सा रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: ट्रिपल एच ने दो बड़े सुपरस्टार्स के वापसी को लेकर दिया अपडेट, WrestleMania 39 में हो सकता है ड्रीम मैच

हालांकि, इस मामले में सभी WWE सुपरस्टार्स इतने लकी नही हैं और आपको बता दें, कई WWE सुपरस्टार्स को अपने करियर में केवल एक बार Royal Rumble मैच में उतरने का मौका मिला था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कि अपने करियर में केवल एक Royal Rumble मैच में उतरने का मौका मिल पाया था।

5- WWE हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स (Royal Rumble 1990)

डस्टी रोड्स
डस्टी रोड्स

डस्टी रोड्स का WWE में काफी शानदार करियर रहा था, हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कंपनी में काफी लंबे करियर और लैजेंड बनने के बाद भी रोड्स को केवल एक Royal Rumble मैच में उतरने का मौका मिल पाया था। आपको बता दें, डस्टी रोड्स ने साल 1990 में पहली और आखिरी बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: WrestleMania 37 को लेकर बड़ा प्लान, डीन एम्ब्रोज ने WWE में वापसी को लेकर दिया बयान

डस्टी रोड्स इस मैच में 10 नंबर पर एंट्री किया था और इस मैच में वह करीब 20 मिनट तक टिके थे जिसके बाद कैनेडियन अर्थक्वेक ने उन्हें एलिमिनेट किया था। इसके बाद हल्क होगन इस मैच के विजेता बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, डस्टी रोड्स अब इस दुनिया में नही रहे और साल 2015 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रिक रूड (Royal Rumble 1990)

Royal Rumble 1990 में कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स शामिल थे जो आगे चलकर लैजेंड बने। जैसा कि हमने आपको बताया कि 1990 Royal Rumble मैच डस्टी रोड्स का पहला और आखिरी Royal Rumble मैच था और उनके साथ ही रिक रूड का भी यह पहला और आखिरी Rumble मैच था।

आपको बता दें, रिक रूड ने 1990 Royal Rumble मैच में 28 नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में वह अपने दुश्मन अल्टीमेट वॉरियर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे, हालांकि, जल्द ही, हल्क होगन और मिस्टर परफेक्ट ने उन्हें इस मैच से एलिमिनेट कर दिया था।

3- नेविल / पैक (Royal Rumble 2016)

2019 में हुआ Royal Rumble मैच काफी अनोखा मैच था जहां रोमन रेंस को अपना WWE वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा इस मैच में नेविल का डेब्यू देखने को मिला था जिन्होंने इस मैच में 16वें नंबर पर एंट्री की थी और ल्यूक हार्पर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।

इसके अलावा वह Royal Rumble 2017 पीपीवी का हिस्सा थे जहां उन्होंने रिच स्वान को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। आपको बता दें, 2016 Royal Rumble मैच नेविल का आखिरी Rumble मैच साबित हुआ क्योंकि नेविल ने 2017 में कंपनी छोड़ने का फैसला किया था।

2- जिमी उसो (Royal Rumble 2014)

youtube-cover

यह कहना मुश्किल है कि जिमी उसो इस साल होने वाले Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करेंगे या नहीं, लेकिन आपको बता दें, जिमी उसो को अपने करियर में केवल एक Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिल पाया है। आपको बता दें, जिमी ने 2014 Royal Rumble मैच में एंट्री की थी।

इस Royal Rumble मैच में जिमी उसो ने 9वें नंबर एंट्री की थी और मैच में केवल 7 मिनट समय बिताने के बाद डीन एम्ब्रोज ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। जिमी उसो के ठीक विपरीत जे उसो दो बार Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल वह तीसरी बार वह इस मैच में उतरने जा रहे हैं।

1- एंजो अमोरे (Royal Rumble 2017)

youtube-cover

एंजो अमोरे ने अपना Royal Rumble मैच डेब्यू साल 2017 में किया था और आपको बता दें, इस मैच में उन्होंने 27वें नंबर पर एंट्री की थी लेकिन 18 सेकेंड्स के भीतर ही वह ब्रॉक लैसनर के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।

यह Royal Rumble मैच एंजो अमोरे के करियर का आखिरी Royal Rumble मैच साबित हुआ क्योंकि साल 2018 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आपको बता दें, अमोरे को काफी कंट्रोवर्सी के बाद कंपनी से रिलीज किया गया था इसलिए उनके WWE में वापसी की संभावना न के बराबर है।