WWE Rumour Roundup के एक नए एडिशन में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस वक़्त कई बड़े सुपरस्टार्स से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं और कई टॉप सुपरस्टार्स के वापसी की भी खबर है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यूएस में WWE नेटवर्क को Peacock स्ट्रीमिंग सर्विस का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा NBCUniversal के साथ डील और कंपनी के नेटवर्क प्रोग्रामिंग को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: WrestleMania 37 को लेकर बड़ा प्लान, डीन एम्ब्रोज ने WWE में वापसी को लेकर दिया बयान
इसके अलावा रोमन रेंस ने हालिया इंटरव्यू में वर्तमान AEW सुपरस्टार के साथ फ्रेंडशिप के बारे में बात की है। साथ ही, एक टॉप WWE पर्सनालिटी ने रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होने के अफवाहों के बारे में बात की। इस आर्टिकल में पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए अफवाहों और खबरों का जिक्र करने वाले हैं।
5- स्टैफनी मैकमैहन ने रोंडा राउजी के WWE में वापसी को लेकर बात की
रोंडा राउजी WrestleMania 35 में अपना Raw विमेंस टाइटल गंवाने के बाद से ही WWE में नजर नहीं आई है। आपको बता दें, जब भी कोई बड़ा WWE पीपीवी नजदीक आने वाला होता है तो रोंडा राउजी के WWE में वापसी की अफवाहें सामने आने लगती है। स्टैफनी मैकमैहन ने हाल ही TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इस टॉपिक के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में डेब्यू कर सकते हैं और 2 जो वापसी कर सकते हैं
इस इंटरव्यू के दौरान स्टैफनी मैकमैहन ने कहा कि पूर्व UFC स्टार जब भी रिंग में वापसी करना चाहती हैं, हम उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे। इसके बाद WWE CBO ने आगे कहा कि वह रोंडा को WWE में एक और रन के लिए वापसी करते हुए देखना चाहती है। अब जबकि, WrestleMania 37 काफी नजदीक आ चुका है, कंपनी इस पीपीवी में रोंडा को एक बड़े मैच में बुक करना चाहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।