सेलिब्रेटी हमेशा से ही WWE के फैन रहे हैं इसलिए WWE के बड़े शोज के दौरान कई बार एक्टर्स, सिंगर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा रेसलमेनिया साल का एक ऐसा समय बन चुका है जहां सेलिब्रेटी कंपनी में दिखाई देते हैं और इस दौरान ये सेलिब्रेटी रेसलिंग मैचों का हिस्सा या फिर गेस्ट स्टार्स के रूप में मौजूद होते है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर WWE को टारगेट किया RT Great time @ #WWE HOF Pics of the night #SNOOPDOGG #NEWDAY @WWENetwork @WWE RT @RealDDP pic.twitter.com/JoDngzEkVT— DDPY (@DDPYoga) April 3, 2016पिछले कुछ सालों के दौरान सेलिब्रिटी गेस्ट होस्ट के रूप में रॉ के शोज में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, सभी सेलिब्रेटी, WWE सुपरस्टार्स के साथ तालमेल नही बिठा पाते हैं। अब जबकि, WWE टेलीविजन पर सेलिब्रेटी & सुपरस्टार्स के बीच झड़प स्क्रिप्टेड और दर्शको का ध्यान आकर्षित करने के लिए होती है, कई बार बैकस्टेज सेलिब्रेटी & सुपरस्टार्स के बीच असली में लड़ाई हो जाती है।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके सेलिब्रेटी से रिश्ते अच्छे नही थे।5- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक & क्रिस ब्राउनसीएम पंकसीएम पंक साल 2014 में WWE छोड़ चुके हैं लेकिन अभी भी उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है। आपको बता दें, सीएम पंक ने साल 2012 में सिंगर क्रिस ब्राउन को टारगेट करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह ब्राउन को रेसलमेनिया में कर्ब स्टॉम्प करना पसंद करेंगे।Some of you need to stop listening to criticism from people you wouldn’t ask advice from.— player/coach (@CMPunk) May 25, 2020ये भी पढ़ें: 3 रोमांटिक WWE स्टोरीलाइन जो फैंस को पसंद आई और 2 जो पसंद नहीं आईइस ट्वीट के जवाब में ब्राउन ने भी ट्वीट करते हुए पंक का मजाक उड़ाया जिसके बाद पंक ने एक और ट्वीट करते हुए उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि, ब्राउन ने पंक के इस ट्वीट का जवाब दिया लेकिन उन्होंने बेस्ट इन द वर्ल्ड का चैलेंज नहीं स्वीकार किया।इसके बाद से ही इन दोनों ने एक-दूसरे को जवाब देना बंद कर दिया और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच शायद ही मैच देखने को मिलेगा।