WWE में अकसर रोमांटिक एंगल देखने को मिलते हैं, हालांकि, हर बार इस स्टोरीलाइन के सफल होने की कोई गारंटी नही होती है। आपको बता दें, WWE में पिछले कुछ सालों के दौरान कई क्लासिक रोमांटिक स्टोरीलाइंस देखने को मिली है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिएअगर हाल ही के समय के रोमांटिक स्टोरीलाइन की बात की जाए तो इस साल की शुरुआत में मैंडी रोज & ओटिस का रिलेशनशिप फैंस को काफी पसंद आया था और इस स्टोरीलाइन के अंत में यह जोड़ी डॉल्फ जिगलर & सोन्या डेविल नाम के बाधा को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे थे।वहीं वर्तमान में जारी अलाया & मर्फी के रोमांटिक एंगल को लेकर फैंस के अलग विचार है। इस स्टोरीलाइन को अब तक फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और अलाया & मर्फी के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने के कारण अधिकतर फैंस इस स्टोरीलाइन से नाखुश दिख रहे हैं।इस आर्टिकल में हम WWE के 3 ऐसे रोमांटिक एंगल का जिक्र करने वाले हैं जो फैंस को पसंद आई और 2 जो जिन्हें फैंस ने नापसंद किया।5- WWE रोमांटिक एंगल जो पसंद आई: डेनियल ब्रायन & एजे लीसाल 2011 में एजे ली, डेनियल ब्रायन के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा थी लेकिन रेसलमेनिया में ब्रायन के हार के बाद इस जोड़ी में दरार आ गई क्योंकि ब्रायन ने रेसलमेनिया में मिली हार का जिम्मेदार ली को ठहराया था। इसके बाद केन और सीएम पंक को इस स्टोरीलाइन में शामिल किया गया था जहां डेनियल ब्रायन के खिलाफ फ्यूड में पंक को ली का सपोर्ट था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैंइस स्टोरीलाइन के दौरान एजे ली की ब्रायन से शादी भी होनी थी, हालांकि, ली ने ब्रायन से शादी करने के बजाए रॉ का जनरल मैनेजर बनना बेहतर समझा। इस स्टोरीलाइन को साल 2011 के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक माना जाता है और इस स्टोरीलाइन की वजह से एजे ली & डेनियल ब्रायन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे।