5 मौके जब सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर WWE को टारगेट किया 

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

सोशल मीडिया के अस्तित्व में आए हुए काफी समय हो चुका है और WWE के सोशल मीडिया पर करोड़ो फैंस मौजूद हैं। यही नहीं, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल के जरिए WWE सुपरस्टार्स का अपने लाखों फैंस से जुड़ना आसान हो गया है। WWE सुपरस्टार्स सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद है जहां वे अपने फैंस के साथ फोटो, वीडियो और अपने विचार शेयर करते रहते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 रोमांटिक WWE स्टोरीलाइन जो फैंस को पसंद आई और 2 जो पसंद नहीं आई

कई बार ऐसा भी देखा गया है जहां WWE सुपरस्टार्स ऐसे टॉपिक पर प्रतिक्रिया दे देते हैं जो कि बहुत जल्द बड़ी न्यूज बन जाती है। अतीत में हमें ऐसे भी सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं जिन्होंने कंपनी से नाराज होने के कारण सोशल मीडिया पर WWE को टारगेट कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो सोशल मीडिया पर WWE को टारगेट कर चुके हैं।

5- लाना मनी इन द बैंक 2020 पोस्टर के कारण WWE से खुश नही थी

लाना
लाना

इस साल की शुरुआत में जब WWE ने मनी इन द बैंक 2020 पोस्टर लांच किया था, उस वक्त लाना, बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। गौर करने वाली बात यह है कि लाना और लैश्ले इन दोनों ही सुपरस्टार्स को इस पोस्टर में जगह नही मिली थी और लाना इस बात से काफी नाखुश थी।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए

इसके बाद लाना ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए WWE मार्केटिंग टीम पर तंज कसते हुए WWE को याद दिलाया कि उनके कारण ही शो के व्यूअरशिप में इजाफा हुआ था। इसके बाद लाना और रिश्ते में दरार देखने को मिली और लाना के दखल के कारण बैकलैश 2020 में लैश्ले को हार का सामना करना पड़ा था। करारी हार के बाद लैश्ले रॉ में लाना पर जमके बरसे और इसके बाद यह जोड़ी अलग हो गई।

4- द अंडरटेकर & मिशेल मैक्कूल ने ट्विटर पर WWE को भला-बुरा कहा

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

मार्च 2020 में WWE ने ऐसे विमेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें सम्मान दिया था जिन्होंने कंपनी में टाइटल जीता था। हालांकि, पूर्व डिवाज चैंपियन मिशेल मैक्कूल इस लिस्ट में अपना नाम न होने से नाखुश थी और उन्होंने ट्वीट करतेे हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

Ad
Ad

WWE लैजेंड द अंडरटेकर ने भी अपनी पत्नी मिशेल को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि लिस्ट में सुधार करके इस गलती को नही ठीक किया जा सकता।

3- सीएम पंक ने द मिज के साथ-साथ WWE पर भी तंज कसा

द मिज
द मिज

इस साल की शुरुआत में जब द मिज WWE बैकस्टेज शो पर गए थे तो वहां उन्होंने सीएम पंक का मजाक उड़ाया था। पंक को यह चीज बिलकुल भी पसंद नही आई और उन्होंने ट्वीट कर मिज पर निशाना साधते हुए उन्हें बेवकूफ कहा था।

Ad

इसके साथ ही, इस ट्वीट में उन्होंने WWE द्वारा सऊदी अरब में हुए शोज से कमाए पैसे को ब्लड मनी कहा। पंक के इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी और जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ही ट्वीट डिलीट कर दिया।

2- रोंडा राउजी ने यूट्यूब पर WWE फाइट्स को नकली बताया

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

रोड टू रेसलमेनिया 35 के दौरान WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ट्विटर पर काफी एक्टिव थी और वह अकसर ही अपने ट्वीट्स के जरिए शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी पर तंज कसती रहती थी। हालांकि, रोंडा राउजी उस वक्त काफी नाराज हो गई जब बैकी ने अपने एक ट्वीट में रोंडा के पति का मजाक उड़ाया।

Ad

इसके बाद रोंडा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बैकी को उनके असली नाम से बुलाते हुए उन्हें काफी भला-बुरा कहा। इस दौरान रोंडा ने WWE पर तंज कसते हुए रेसलिंग को फेक बताया और उन्होंने फैंस को भी काफी भला-बुरा कहा।

1- पेज ने सोशल मीडिया पर WWE को टारगेट किया

पेज
पेज

WWE ने हाल ही में एक नया नियम बनाया है जिसके अनुसार, सुपरस्टार्स ट्वीच हैंडल पर स्ट्रीमिंग नही कर पाएंगे। इस नियम के कारण सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और WWE सुपरस्टार पेज भी इस नियम से काफी नाखुश दिखी।

इसके बाद पेज ने अपने ट्वीच हैंडल के जरिए WWE को काफी भला-बुरा कहा और उन्होंने इस सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देते हुए साफ कर दिया कि वह ट्वीच पर स्ट्रीमिंग करना जारी रखेगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications