WWE में किसी भी सुपरस्टार के लिए चैंपियनशिप मैच लड़ना काफी बड़ी बात है। कई सारे सुपरस्टार्स ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है और बहुत सारे टाइटल्स जीते हैं। हर एक इवेंट में चैंपियनशिप मैचों का आयोजन होता है। अक्सर सुपरस्टार्स एक दिन में एक ही टाइटल मैच लड़ते हैं।Seth Rollins is the only 3x Double Champion ever This man has done a lot in his career that’s crazy 😂 pic.twitter.com/OI13Xp1Owe— 𝒜𝓎𝑜 𝐼𝓉𝓈 𝒥𝑜𝒿𝑜 ♥️🎭 ジョジョ🇨🇦 (@AyoItsJojo10) May 15, 2021इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने एक ही इवेंट में दो बार चैंपियनशिप मैच लड़े हैं। WWE इतिहास में कुछ ऐसे मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स को दो मैच लड़ने पड़े। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने एक ही नाईट में 2 या उससे ज्यादा बार चैंपियनशिप मैच लड़े हैं।5- WWE दिग्गज ट्रिपल एच13 Years Ago Today At No Mercy 2007 @RandyOrton Defeats @TripleH To Win The WWE Championship In A Last Man Standing Match pic.twitter.com/7v7c2tdarG— 121875®️ (@121875Raywwe1) October 7, 2020ट्रिपल एच के लिए No Mercy 2007 काफी खास साबित हुआ था। जॉन सीना चोटिल थे और इस वजह से शो की शुरुआत में विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप दे दी थी। ट्रिपल एच ने वहां आकर ऑर्टन को चैलेंज किया और इसके बाद दोनों के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में एच ने जीत दर्ज की और नए WWE चैंपियन बन गए। दरअसल, इस इवेंट में उनका उमागा के साथ सिंगल्स मैच होने वाला था। उस मैच को WWE टाइटल के लिए बुक किया गया। इस वजह से ट्रिपल एच को मजबूरन दूसरा मैच भी लड़ना पड़ा।उन्होंने अपने WWE टाइटल को उमागा के खिलाफ एक धमाकेदार मैच में सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। ट्रिपल एच के लिए यह काफी नहीं था। विंस मैकमैहन ने बताया कि ऑर्टन इसी इवेंट में रीमैच की मांग कर रहे हैं। इस वजह से ट्रिपल एच को एक ही नाईट में तीसरी बार WWE टाइटल मैच लड़ना पड़ा। असल में यह एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। ट्रिपल एच पहले ही थक गए थे और रैंडी ऑर्टन ने इसका फायदा उठाया। द गेम ने जीत दर्ज करने की काफी कोशिश की लेकिन वो अंत में सफलता हासिल नहीं कर पाए। रेफरी के 10 काउंट तक वो नहीं उठे और इस वजह से ऑर्टन को जीत मिली। साथ ही उन्होंने फिर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।